देश में फिर बढ़ा कोरोना से मौत का आंकड़ा, बीते 24 घंटों में 1,206 लोगों की मौत
भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 42,766 नए मामले सामने आए हैं और 1,206 लोगों की मौत हुई है.
नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 42,766 नए मामले सामने आए हैं और 1,206 लोगों की मौत हुई है. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को दी.
यह लगातार 32वां दिन है जब भारत में कोरोनावायरस के एक लाख से कम नए मामले सामने आए हैं.
सक्रिय मामलों की संख्या में आई गिरावट
कोरोना के सक्रिय मामले अब 5 लाख से नीचे आ गए हैं. देश में वर्तमान में 4,55,033 सक्रिय मामले हैं और अब तक कुल 4,07,145 मौतें हुई हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 45,254 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल 2,99,33,538 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं.
देश में 37 करोड़ लोगों को लगा कोरोना का टीका
मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 37,21,96,268 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 30,55,802 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, कोविड-19 के लिए 9 जुलाई तक 42,90,41,970 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इनमें से शुक्रवार को 19,55,225 नमूनों की जांच की गई.
6 जुलाई को, भारत में 553 मौतें दर्ज की गईं जो कि 6 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. इसके बाद 23 मई को, भारत ने दूसरी लहर के चरम पर 24 घंटों में 4,454 मौतों के साथ रिकॉर्ड मौतें दर्ज की थीं.
कोरोना महामारी के कारण देश में पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी.
यह भी पढ़िए: यूपी में आपके लिए परेशानी बन जाएगा आपका तीसरा बच्चा, सात पॉइंट में समझिए क्या है माजरा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.