देश में तेजी से कम हो रहे कोरोना के मामले, लेकिन मौत के मामलों में फिर हुई बढ़ोत्तरी

देश में बीते दो दिनों में 2,000 से ज्यादा मौतों को दर्ज करने के बाद शनिवार को एक बार फिर से मौत का आंकड़ा 3,000 पार कर गया है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 5, 2021, 12:15 PM IST
  • देश में एक बार फिर कोरोना से मौत के मामले 3 हजार के पार
  • देश में 22 करोड़ लोगों को लगा कोरोना का टीका
देश में तेजी से कम हो रहे कोरोना के मामले, लेकिन मौत के मामलों में फिर हुई बढ़ोत्तरी

नई दिल्ली: भारत में शनिवार को बीते 24 घंटों में कोरोना के नए 1,20,529 मामले दर्ज किए गए, जो 7 अप्रैल के बाद सबसे कम है. इसी दौरान, 3,380 और लोगों ने महामारी के कारण दम तोड़ दिया. इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी.

एक बार फिर कोरोना से मौत के मामले 3 हजार के पार

पिछले दो दिनों में 2,000 से ज्यादा मौतों को दर्ज करने के बाद शनिवार को एक बार फिर से मौत का आंकड़ा 3,000 पार कर गया है.

7 अप्रैल को भारत में 1,26,789 मामले दर्ज किए गए थे. 1 जून को, भारत ने 1,27,510 मामले दर्ज किए गए थे, जो 8 अप्रैल के बाद सबसे कम थे.

भारत में कोविड -19 मामलों की कुल संख्या अब 2,86,94,879 है, जिसमें 15,55,248 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,44,082 मौतें हुई हैं.

पिछले तीन हफ्तों में, भारत में 85,000 से ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं. भारत ने 21 मई को 4,529 मौतों के साथ कोविड -19 मौतों का घातक रिकॉर्ड स्थापित किया था.

यह भी पढ़िए: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पीएम मोदी करेंगे देश को संबोधित, जैव ईंधन को बढ़ावा देने पर रहेगा जोर

देश में 22 करोड़ लोगों को लगा कोरोना का टीका

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 1,97,894 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल 2,67,95,549 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 22,78,60,317 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 36,50,080 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगा है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, कोविड-19 के लिए 4 जून तक 36,11,74,142 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इनमें से 20,84,421 सैंपल की जांच शुक्रवार को की गई.

यह भी पढ़िए: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बोले ग्रीनमैन, 'हमें अगले हर 3 सेकंड की सांस का खुद इंतजाम करना होगा'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़