Corona in India: देश में कोरोना मचा रहा तांडव, 24 घंटों के भीतर 4 हजार से ज्यादा मौतें

देश में अब तक दो करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. अभी भी देश में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 17, 2021, 11:26 AM IST
  • बीते 24 घंटों में सामने आए 2.81 लाख नए मामले
  • देश में अभी 35 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले
Corona in India: देश में कोरोना मचा रहा तांडव, 24 घंटों के भीतर 4 हजार से ज्यादा मौतें

नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 के 2,81,386 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,49,65,463 हो गई. 

पिछले 27 दिन में एक दिन में सामने आए ये सबसे कम नए मामले हैं. वहीं, संक्रमण से 4,106 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,74,390 हो गई.

देश में अभी 35 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 35,16,997 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 14.09 प्रतिशत है.

आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से कुल 2,11,74,076 लोग उबर चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 84.81 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.10 प्रतिशत है.

यह भी पढ़िए: ज़ी-24 घंटा के संपादक अंजन बंदोपाध्याय का निधन, सीएम ममता और राज्यपाल ने जताया शोक

देश में 2 करोड़ के पार पहुंचे कोरोना के मामले

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख रहे और 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार चले गए थे और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अभी तक कुल 31,64,23,658 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है. इनमें से 15,73,515 नमूनों की जांच रविवार को की गई.

यह भी पढ़िए: कोरोना से जंग को तैयार DRDO का हथियार, आज से लोगों को मिलेगी 2-डीजी एंटी कोरोना मेडिसिन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़