देश में लगातार पुराने रिकॉर्ड तोड़ रहा कोरोना वायरस,4 लाख के पार हुए मरीज

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 4 लाख को पार कर गयी है. देश में संक्रमण रोज अपने रिकॉर्ड तोड़ रहा है और नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 21, 2020, 12:39 PM IST
    • पिछले 24 घन्टे में 13925 कोरोना के मरीज ठीक हुए
    • पिछले 24 घंटे में 306 लोगों की मौत
    • 2 लाख 27 हजार से अधिक मरीज हुए स्वस्थ
देश में लगातार पुराने रिकॉर्ड तोड़ रहा कोरोना वायरस,4 लाख के पार हुए मरीज

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है और देश में नए नए मरीज और हॉटस्पॉट सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 15 हजार से भी नए मामले सामने आए हैं. कुल 15 हजार 413 नये संक्रमित अस्पताल में भर्ती हुए हैं.

इसके साथ ही देश कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 लाख को पार कर गयी है. अब 4 लाख 10 हजार 461 कुल संक्रमित हो गए हैं. कोरोना वायरस के खिलाफ देश को मिलकर लड़ने की जरूरत है. देशभर में कई जगहों को दोबारा सील किया गया है जहां पिछले 24 घण्टे में कोई नये संक्रमित मिले हैं.

2 लाख 27 हजार से अधिक मरीज हुए स्वस्थ

 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अत्यधिक चिंतित होने की जरूरत नहीं है. देश में यदि संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो उससे भी तेज गति से लोग स्वस्थ हो रहे हैं. खुशी की बात ये है कि भारत में स्वस्थ होने वाले लोगों संख्या दुनिया के विकसित देशों से बहुत बहुत बढ़िया है. देश में दो लाख 27 हजार से अधिक लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. भारत में रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हुई है और यह 52 फीसदी से बढ़कर 55.48% हो गयी है.

पिछले 24 घंटे में 306 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले कई दिनों से एक दिन में 300 से अधिक लोगों की जान जाने का सिलसिला जारी है. कल 306 लोगों की मृत्यु कोरोना वायरस के कारण हुई. आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 410,461 हो गई है. अब तक मरीज 2, 27, 756 ठीक हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाकर मार गिराया कुख्यात आतंकी

अब तक इस महामारी से 13254 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज़्यादा 15413 नए मामले सामने आए. यह अब तक सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. पिछले 24 घंटों में 306 लोगों की मौत हुई है.

पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड मरीज हुए स्वस्थ

आपको बता दें कि पिछले 24 घन्टे में रिकॉर्ड मरीज कोरोना संक्रमित के खिलाफ विजयी हुए और ठीक होकर घर लौटे. देशभर में पिछले 24 घन्टे में 13925 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान समय में देश में 1 लाख 69 हजार 451 एक्टिव मामले हैं यानी इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. ICMR के मुताबिक देश में अभी तक 68 लाख 7 हजार से अधिक सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. एक दिन के भीतर कल 24 घंटे में 190730 सैंपल टेस्ट किए गए.

ट्रेंडिंग न्यूज़