Corona Virus India: देश में कोरोना का तांडव, एक दिन में रिकॉर्ड 3 लाख से ज्यादा नए मामले

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में कोरोना संक्रमण के रिकवरी रेट में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 22, 2021, 11:35 AM IST
  • देश में घट रहा कोरोना का रिकवरी रेट
  • बीते 24 घंटों में 2,104 लोगों की कोरोना से मौत
Corona Virus India: देश में कोरोना का तांडव, एक दिन में रिकॉर्ड 3 लाख से ज्यादा नए मामले

नई दिल्ली: देश में गुरुवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 3.14 लाख से ज्यादा नए मामले आने के साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,59,30,965 हो गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 3,14,835 नए मामले सामने आए, जबकि 2,104 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है.

अब देश में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से जान गंवाने वालों की संख्या 1,84,657 हो गई है.

देश में लगातार 43वें दिन सक्रिय मामलों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 22,91,428 हो गई है, जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 14.38 प्रतिशत है.

देश में कोविड-19 से ठीक होने की दर 84.46 प्रतिशत हो गई है. वर्तमान में देश में संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या 1,34, 54,880 हो गई है और कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु दर 1.16 प्रतिशत हो गई है.

यह भी पढ़िए: Shahjahanpur: रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन की टक्कर से उड़े ट्रक और बाइक के परखच्चे, पांच लोगों की मौत

देश में 1.5 करोड़ के पार पहुंचे कोरोना के मामले 

भारत में कोविड-19 के मामले पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख की संख्या पार कर गए थे. इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे.

वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ से अधिक हो गए थे.

इसके बाद 19 अप्रैल को संक्रमितों की संख्या 1.50 करोड़ से ज्यादा हो गई.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 21 अप्रैल तक 27,27,05,103 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 16,51,711 नमूनों की जांच बुधवार को की गई.

यह भी पढ़िए: CPM नेता सीताराम येचुरी के बडे़ बेटे का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़