Corona फिर हो रहा है विकराल, दिल्ली से लेकर कर्नाटक तक जानिए कितनी बिगड़ी स्थिति

देश में कोरोना (Corona)वायरस को लेकर दिन-ब-दिन स्थिति खराब होती जा रही है. पिछले 24 घंटों में देश में 59,118 नए मामले दर्ज हुए हैं, जो कि अक्टूबर 2020 के बाद से अब तक के सबसे ज्यादा दैनिक मामले हैं. इसके साथ ही अब देश में मामलों की संख्या 1,18,46,652 तक पहुंच गई है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 26, 2021, 03:34 PM IST
  • पिछले 24 घंटों में देश में 59,118 नए मामले दर्ज हुए हैं
  • 20-25 दिनों में कोरोना (Corona) अपने सेकंड पीक में
Corona फिर हो रहा है विकराल, दिल्ली से लेकर कर्नाटक तक जानिए कितनी बिगड़ी स्थिति

नई दिल्लीः Holi से ठीक पहले एक बार फिर Corona के बढ़ते संक्रमण ने चिंता में डाल दिया है. राज्य सरकारों और स्थानीय प्रशासन की ओर से सख्ती बढ़ाई गई है. इसके साथ ही होली को लेकर भी पाबंदियां लगाई जा रही हैं.  दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में कोरोना (Corona) वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी स्थिति चिंताजनक है. इस बीच देश के कई शहरों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध बढ़ाए जा रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट
देश में कोरोना (Corona)वायरस को लेकर दिन-ब-दिन स्थिति खराब होती जा रही है. पिछले 24 घंटों में देश में 59,118 नए मामले दर्ज हुए हैं, जो कि अक्टूबर 2020 के बाद से अब तक के सबसे ज्यादा दैनिक मामले हैं. इसके साथ ही अब देश में मामलों की संख्या 1,18,46,652 तक पहुंच गई है. पिछले 2 हफ्तों से मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, नए मामलों के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार महाराष्ट्र और पंजाब हैं. यहां रोजाना बड़ी संख्या में नए मामले दर्ज हो रहे हैं. देश में कोविड-19 (Covid-19)के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार लगातार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए काम कर रही है.

इसी अवधि में 257 लोगों की मौत भी हुई है. इससे इस जानलेवा वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 1,60,949 पर पहुंच गई है. देश में सक्रिय मामले भी बढ़कर 4,21,066 हो गए हैं. एक दिन में 32,987 लोगों के ठीक होने के बाद अब तक बीमारी से उबरे लोगों की संख्या 1,12,64,637 हो गई है.

उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बंद
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और लखनऊ कोविड-19 (Covid-19)के मामलों की संख्या बढ़ने के कारण इन दोनों ही जिलों में हाई कोर्ट में 1 और 2 अप्रैल को सामने-सामने सुनवाई नहीं होगी. इसके अलावा इन 2 दिनों में केस की फिजिकल फाइलिंग या ई-फाइलिंग भी नहीं होंगी.

इस बीच 28 से 31 मार्च तक होली की छुट्टियों के चलते हाई कोर्ट बंद ही रहेगा. वहीं 3 और 4 अप्रैल को सप्ताहांत होने के कारण अब हाई कोर्ट में कामकाज 5 अप्रैल को शुरू होगा.

मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर द्वारा जारी की गई एक अधिसूचना के अनुसार, 1 और 2 अप्रैल के लिए तय किए गए मामलों को प्रयागराज की अदालत में क्रमश: 6 और 8 अप्रैल को लिया जाएगा.

वहीं रजिस्ट्रार (प्रोटोकॉल) आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कोविड-19 (Covid-19)मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्य न्यायाधीश के आदेश से फोटो हलफनामा केंद्र को भी तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है.

बिहार में बढ़ रहे मामले
बिहार में कोरोना (Corona) मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. पिछले तीन दिनों के अंदर तीन गुना मरीजों की पहचान हुई है.

स्वास्थ्य विभाग के आंकडों के मुताबिक राज्य में 15 मार्च को जहां 26 मरीजों की पहचान की गई थी, वहीं 20 मार्च को 88 कोविड-19 (Covid-19)के मरीज मिले थे. इसी तरह 23 मार्च को 111 मरीजों की पहचान हुई जबकि 24 मार्च को 170 व 25 मार्च को 258 संक्रमितों की पुष्टि हुई.

मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. बिहार में 15 मार्च को जहां 327 सक्रिय मरीज थे वहीं 20 मार्च को कोविड-19 (Covid-19)के सक्रिय मरीजों की संख्या बढकर 472 हो गई. इसी तरह 23 मार्च को सक्रिय मरीजों की संख्या 623 हो गई तथा 24 मार्च को यह संख्या 726 तथा 25 मार्च 924 तक पहुंच गई.

मध्य प्रदेश में 'मेरी होली मेरा घर' अभियान
मध्य प्रदेश में काफी सतर्कता बरती जा रही है. फैसला लिया गया है कि शुक्रवार से बाजार रोज रात 10 के बजाय 9 बजे बंद होंगे. इसके अलावा होलिका दहन भी सार्वजनिक रूप से नहीं किया जा सकेगा. भोपाल में रविवार की रात के बजाए सोमवार की सुबह में करीब 6 बजे होलिका दहन किया जाएगा. इसके अलावा अगले आदेशों तक सभी धर्मस्थल बंद रहेंगे.

केवल पुजारी ही मंदिरों में जाकर पूजन कर सकेंगे. इसके साथ ही रविवार के दिन के साथ होली के दिन भी आने-जाने पर पाबंदी रहेगी. पहले ही सरकार की ओर से यह अपील की जा चुकी है कि लोग होली के मौके पर घर पर ही त्योहार मनाएं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों 'मेरी होली मेरा घर' कैंपेन की शुरुआत की थी. 

दिल्ली में बेकाबू होने के करीब स्थिति
दिल्ली में पिछले चार दिन में ही फरवरी के बराबर कोरोना (Corona) के नए मामले सामने आ चुके हैं. राजधानी में पिछले चार दिन में 4758 केस सामने आए थे जबकि पूरी फरवरी में 4193 केस आए थे. राजधानी में गुरुवार को कोरोना (Corona) के 1515 नए मामले सामने आए थे. 16 दिसंबर के बाद एक दिन में नए मामलों की यह संख्या सबसे अधिक है.

एसबीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 20-25 दिनों में कोरोना (Corona) संक्रमण अपने सेकंड पीक में पहुंच जाएगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना (Corona) की दूसरी लहर कुल 100 दिनों तक चल सकती है और इस दौरान संक्रमण के कुल मामले करीब 25 लाख पहुंच सकते हैं.

कर्नाटक में पाबंदी, RT-PCR रिपोर्ट दिखानी होगी
कोरोना (Corona) वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने फिर से पाबंदिया लगानी शुरू कर दी है. इस क्रम में राज्य सरकार ने दूसरे राज्यों से बेंगलुरु आने वाले लोगों के लिए कोरोना (Corona) वायरस की आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है.

कर्नाटक के मंत्री डॉक्टर के सुधाकर (Dr K Sudhakar) ने इसकी जानकारी दी. यह आदेश एक अप्रैल, 2021 से लागू होगा. बेंगलुरु में 60 फीसदी से ज्यादा मामले दूसरे राज्य आने जाने वालों के हैं.

इसे देखते हुए कोरोना (Corona) की निगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य किया गया है. बेंगलुरु में गुरुवार को 1400 नए मामले दर्ज किए गए थे, जो पिछले चार महीनों में इसका उच्चतम दैनिक आंकड़ा है.

महाराष्ट्र में और अधिक बिगड़ी स्थिति
महाराष्ट्र (Maharashtra Corona Cases) में बीते 24 घंटों में 35 हजार से ज्यादा मामले आने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे हरकत में आ चुके हैं. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों के अंदर 35 हज़ार 952 नए कोरोना (Corona) के मामले सामने आए हैं। जबकि 111 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 53 हज़ार 795 तक पहुंच चुका है.

वहीं महाराष्ट्र में अब तक कोरोना (Corona) के एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 2 लाख 62 हज़ार 685 का आंकड़ा छू चुके हैं। फिलहाल राज्य का रिकवरी रेट 87.78% है जबकि मृत्यु दर 2.07 साथ है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.   

ट्रेंडिंग न्यूज़