जानिए कहां मिल रही है कोरोना कर्फ्यू तोड़ने वालों को नागिन डांस करने की सजा?

कई राज्य सरकारों ने कोरोना कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगाई हैं. लेकिन कई जगह लोग इसका उल्लंघन करते दिख रहे हैं. पुलिस इनसे निपटने के लिए तरह-तरह की सजा भी दे रही है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 20, 2021, 09:58 PM IST
  • मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना केस
    लोगों से सावधानी बरतने की अपील
 जानिए कहां मिल रही है कोरोना कर्फ्यू तोड़ने वालों को नागिन डांस करने की सजा?

दतिया/भिण्ड (मप्र): एक ओर जहां देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सरकारें सख्तियों पर भी विशेष ध्यान दे रही हैं. कई राज्य सरकारों ने कोरोना कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगाई हैं. लेकिन कई जगह लोग इसका उल्लंघन करते दिख रहे हैं. पुलिस इनसे निपटने के लिए तरह-तरह की सजा भी दे रही है. लेकिन मध्य प्रदेश पुलिस ने ऐसी सजा दी है कि वो चर्चा का विषय बन गया है.

करा रही है नागिन डांस
 मध्य प्रदेश के दतिया और भिंड जिलों में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने नागिन डांस करने और मेढ़क दौड़ लगाने की सजा दी.

 दतिया जिले के राजगढ़ चौराहे पर पुलिसकर्मियों ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान घर से बेवजह निकल रहे लोगों को सजा के तौर पर पहले उठक-बैठक लगवाई और उसके बाद नागिन डांस करवाया. पुलिसकर्मियों ने फिर उन्हें समझा-बुझाकर छोड़ दिया.

ये भी पढ़ेंः NCERT की इस कविता में 'छोकरी' शब्द पर मचा बवाल, सिलेबस से हटाने की उठी मांग

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इसका एक वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया है. राजगढ़ चौकी प्रभारी वाई एस तोमर ने गुरुवार को बताया कि बार-बार समझाने पर भी लोग अपने घरों से बेवजह बाहर निकल रहे है, जिन्हें रोकने के लिए हम कई तरीके अपना रहे हैं. उन्होंन कहा कि हम लोगों को इस बात को भी समझाने के प्रयास कर रहे हैं कि वे बेवजह घर से बाहर न निकलें. सजा के तौर पर उठक-बैठक लगवाना, राम नाम लिखवाना, मुर्गा बनाना, उनकी आरती उतारना, अस्थाई जेल में भेजे जाने और डांस करवाने जैसी सजाएं दे रहे हैं.

 कई जगह आ रहे मामले

उप पुलिस अधीक्षक (पुलिस मुख्यालय भिंड) मोती लाल कुशवाहा ने बताया कि भिंड जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर ऊमरी थानाक्षेत्र के ग्राम सुल्तान सिंह के पुरा में शासकीय छात्रावास भवन में बुधवार को दूल्हा मुकेश जाटव (25) का फलदान और लगुन कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था, जिसकी सूचना पर पुलिस आयोजन स्थल पर पहुंची तो देखा की वहां पर करीब 200 लोग आयोजन में खाना खा रहे थे.उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने के लिए दूल्हा मुकेश जाटव और टेंट संचालक राजेन्द्र जाटव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़