Corona Updates: देश में 76 दिन बाद सबसे कम केस, पिछले 24 घंटे में 2,726 लोगों की मौत

देश में 2,726 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,77,031 हो गई  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 15, 2021, 11:41 AM IST
  • तेजी से घट रही है देश में कोरोना की रफ्तार
  • मौत का आंकड़ा लेकिन चिंता का सबब
Corona Updates: देश में 76 दिन बाद सबसे कम केस, पिछले 24 घंटे में 2,726 लोगों की मौत

नई दिल्लीः देश में एक दिन में कोरोना के 60,471 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,95,70,881 हो गई . देश में 75 दिन बाद संक्रमण के इतने कम नए मामले सामने आए हैं और दैनिक संक्रमण दर भी घटकर 3.45 प्रतिशत हो गई है.

ये है मौत का आंकड़ा
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकडों के अनुसार, देश में 2,726 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,77,031 हो गई. उपचाराधीन मामले भी कम होकर 9,13,378 हो गए हैं, जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.09 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 59,780 की कमी आई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर अब 95.64 प्रतिशत है.

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 38,13,75,984 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 17,51,358 नमूनों की जांच सोमवार को की गई. दैनिक संक्रमण दर 3.45 प्रतिशत है. पिछले आठ दिन से यह दर पांच प्रतिशत से कम बनी हुई है. वहीं, संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 4.39 प्रतिशत हो गई है.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: नीतीश कुमार का ऑपेरशन LJP, अब अगली बारी किसकी?

महाराष्ट्र के ठाणे में आए इतने मामले
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 351 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,25,488 हो गए. एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि ये नए मामले सोमवार को सामने आए. उन्होंने बताया कि 23 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 10,299 हो गई. जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.95 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस का मिशन यूपी: मुस्लिम वोट साधते हुए शुरू की तैयारी

अरुणाचल में आए इतने केस
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 366 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,648 हो गई है और पिछले दो दिनों में संक्रमण से एक महिला समेत छह लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 151 हो गयी है. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को इस बारे में बताया. राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जाम्पा ने बताया कि विभिन्न अस्पतालों में उपचार के दौरान इनकी मौत हुई. 

मरने वालों में तीन कैपिटल कॉप्लेक्स क्षेत्र से हैं और एक-एक लोअर सियांग, लोहित और लोअर सुबनसिरी जिलों से हैं. नए मामलों में कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र से 93 मामले आये, वेस्ट कामेंग से 48, नामसाई से 34, ईस्ट सियांग से 26, लोहित से 20, लोअर दिबांग घाटी और चांगलांग से 18-18 मामले और लौंगडिंग से 14 मामले आये हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़