दिल्ली दंगे: पुलिसवाले पर बंदूक तानने वाले 'दंगाई' शाहरुख को अपनी जान का खतरा

फरवरी महीने में नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली में भड़काए गए भीषण दंगों के आरोपी शाहरुख ने कहा है कि उसकी जान को खतरा है. इस पर उसने अदालत में याचिका भी दाखिल की है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 29, 2020, 01:38 PM IST
    • पुलिस कांस्टेबल पर तानी थी बंदूक
    • शाहरुख ने जताया जेल में जान का खतरा
दिल्ली दंगे: पुलिसवाले पर बंदूक तानने वाले 'दंगाई' शाहरुख को अपनी जान का खतरा

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून और NRC के विरोध में दिल्ली में भीषण दंगे भड़काए गए थे. मजहबी कट्टरपंथी लोगों ने पुलिस और कानून व्यवस्था को ताक पर रखकर जेहादियों की तरह आम लोगों को निशाना बनाया था. दिल्ली में भीषण हिंसा और खूनखराबे की जांच में दिल्ली पुलिस को बहुत अहम जानकारी हाथ लगी हैं और बहुत भीषण साजिश का पर्दाफाश हुआ है. दिल्ली हिंसा मामले में पुलिस पर पूरी निडरता और कानून को हाथ में लेकर 'दंगाई' शाहरुख ने पिस्टल लहराई थी.

पुलिस कांस्टेबल पर तानी थी बंदूक

उल्लेखनीय है कि कॉन्स्टेबल दीपक दहिया पर बंदूक तानने वाले वाले शाहरुख पठान की अर्जी पर कड़कड़डूमा कोर्ट आज यानी बुधवार को सुनवाई करने वाला है. शाहरुख ने हिंसक भीड़ की अगुवाई करते हुए बिना किसी खौफ के CAA के खिलाफ आगजनी की थी.  कड़कड़डुमा कोर्ट में शाहरुख पठान ने अर्जी लगाई है कि वो एक शांतिप्रिय और कानून का पालन करने वाला नागरिक है जिसे अपने देश के कानून पर भरोसा है.

क्लिक करें- बसपा पहुंची हाईकोर्ट, राजस्थान में विधायकों के कांग्रेस में विलय के खिलाफ याचिका

शाहरुख ने जताया जेल में जान का खतरा

शाहरुख पठान ने अपनी अर्जी में कोर्ट से कहा है कि उसे हाई रिस्क कैदियों के साथ मंडोली जेल कॉम्प्लेक्स की जेल नंबर 4 में रखा गया है, लेकिन पुलिस ने उसे बताया है कि उसे जल्द ही सामान्य जेल में शिफ्ट किया जाएगा. अपनी याचिका में शाहरुख ने कहा कि उसे हाई रिस्क कैदियों के बीच से शिफ्ट न किया जाए, क्योंकि सामान्य जेल में कैदियों के बीच उसकी जान को खतरा हो सकता है.

ट्रेंडिंग न्यूज़