भीषण चक्रवाती तूफान में बदला चक्रवाती तूफान 'यास', ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए जारी किया ‘रेड कोडेड’ अलर्ट

चक्रवात यास मंगलवार की शाम को भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. इस बात की जानकारी भारतीय मौसम विभाग ने दी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 25, 2021, 10:32 PM IST
  • ओडिशा के धर्मा बंदरागाह पर हो सकती है तट से टक्कर.
    ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए जारी किया ‘रेड कोडेड’ अलर्ट.
भीषण चक्रवाती तूफान में बदला चक्रवाती तूफान 'यास', ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए जारी किया ‘रेड कोडेड’ अलर्ट

नई दिल्ली: चक्रवात यास मंगलवार की शाम को भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया. यह जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक एम. महापात्र ने दी. आईएमडी ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए ‘रेड कोडेड’ चेतावनी अलर्ट जारी किया है.

महापात्र ने कहा, ‘‘उत्तर पश्चिम और बंगाल की खाड़ी में गंभीर चक्रवाती तूफान यास भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है.’’ यह उत्तर- उत्तर पश्चिम की तरफ मुड़ सकता है तथा इसकी तीव्रता और अधिक हो सकती है. यह बुधवार की सुबह तक उत्तर ओडिशा में धर्मा बंदरगाह के पास दस्तक दे सकता है.

आईएमडी के चक्रवात चेतावनी विभाग ने कहा, ‘‘यह बुधवार की दोपहर उत्तर ओडिशा - पश्चिम बंगाल में पारादीप और सागर द्वीप के तटों के बीच धर्मा के नजदीक से भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में गुजर सकता है.’’ इसने बताया कि पारादीप में डोप्लर मौसम रडार से इसकी निगरानी की जा रही है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

ट्रेंडिंग न्यूज़