रक्षामंत्री ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन, LoC पर स्थिति का किया मुआयना

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इस समय जम्मू कश्मीर और लद्दाख के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज दौरे के दूसरे दिन उन्होंने बाबा बर्फानी के दर्शन किये और LoC पर भारत पाक सीमा पर समीक्षा की.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 18, 2020, 02:32 PM IST
रक्षामंत्री ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन, LoC पर स्थिति का किया मुआयना

श्रीनगर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के जम्मू-कश्मीर दौरे का आज दूसरा दिन है. दौरे के दूसरे दिन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सावन महीने में भगवान शिव का पूजन किया और बाबा बर्फानी के दर्शन किये. इसके बाद राजनाथ सिंह ने आज कुपवाड़ा में एलओसी पर फॉरवर्ड लोकेशन का जायजा लिया.  जवानों का हौसला बढ़ाते हुए राजनाथ ने कहा कि हर हाल में देश की हिफाजत करने वाले जवानों की वीरता पर गर्व है.

राजनाथ दौरे के दौरान सुरक्षाबलों ने 2 दिन में मार गिराए 7 आतंकी

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों का उत्साह चरम पर है. सेना और पुलिस के संयुक्त ऑपेरशन में जम्मू-कश्मीर में 2 दिन में 7 आतंकी मार गिराए हैं. सेना का कहना है कि आतंकी 21 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं. रक्षा मंत्री शुक्रवार को लेह का दौरा करने के बाद श्रीनगर पहुंचे थे. वहां चिनार कॉर्प्स के कमांडर ने सुरक्षा हालातों के बारे में ब्रीफ किया था.

जम्मू कश्मीर की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को  एक उच्च स्तरीय बैठक में जम्मू कश्मीर की संपूर्ण सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की थी. पूर्वी लद्दाख के दौरे के बाद वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों ने रक्षा मंत्री को पाकिस्तान से लगती नियंत्रण रेखा की स्थिति एवं आतंकवाद निरोधक अभियानों के बारे में बताया था. 

ये भी पढ़ें- कोरोना से हाहाकार: रिकॉर्ड तोड़ रहा वायरस, देश में 26 हजार से अधिक लोगों की मौत

गौरतलब है कि आतंकवादी राष्ट्रीय राजमार्ग-44 के आस-पास अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं. 21 जुलाई से शुरू होने वाली तीर्थयात्रा की सफलता के लिए आतंकियों की हर योजना को विफल करने के लिए इलाके में सुरक्षा के इंतजाम सख्त कर दिए गए हैं. सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस आतंकियों के मंसूबे नाकाम करने के लिए जुट गई है.

ट्रेंडिंग न्यूज़