श्रीनगर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के जम्मू-कश्मीर दौरे का आज दूसरा दिन है. दौरे के दूसरे दिन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सावन महीने में भगवान शिव का पूजन किया और बाबा बर्फानी के दर्शन किये. इसके बाद राजनाथ सिंह ने आज कुपवाड़ा में एलओसी पर फॉरवर्ड लोकेशन का जायजा लिया. जवानों का हौसला बढ़ाते हुए राजनाथ ने कहा कि हर हाल में देश की हिफाजत करने वाले जवानों की वीरता पर गर्व है.
Jammu & Kashmir: Defence Minister Rajnath Singh at a forward post near the Line of Control (LoC) in Kupwara district. pic.twitter.com/o205edsELy
— ANI (@ANI) July 18, 2020
राजनाथ दौरे के दौरान सुरक्षाबलों ने 2 दिन में मार गिराए 7 आतंकी
Feeling extremely blessed after praying at Shri Amarnathji Holy Cave in Jammu and Kashmir.
बर्फ़ानी बाबा की जय! pic.twitter.com/Ib5jgLUpkt
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 18, 2020
जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों का उत्साह चरम पर है. सेना और पुलिस के संयुक्त ऑपेरशन में जम्मू-कश्मीर में 2 दिन में 7 आतंकी मार गिराए हैं. सेना का कहना है कि आतंकी 21 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं. रक्षा मंत्री शुक्रवार को लेह का दौरा करने के बाद श्रीनगर पहुंचे थे. वहां चिनार कॉर्प्स के कमांडर ने सुरक्षा हालातों के बारे में ब्रीफ किया था.
जम्मू कश्मीर की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में जम्मू कश्मीर की संपूर्ण सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की थी. पूर्वी लद्दाख के दौरे के बाद वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों ने रक्षा मंत्री को पाकिस्तान से लगती नियंत्रण रेखा की स्थिति एवं आतंकवाद निरोधक अभियानों के बारे में बताया था.
ये भी पढ़ें- कोरोना से हाहाकार: रिकॉर्ड तोड़ रहा वायरस, देश में 26 हजार से अधिक लोगों की मौत
गौरतलब है कि आतंकवादी राष्ट्रीय राजमार्ग-44 के आस-पास अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं. 21 जुलाई से शुरू होने वाली तीर्थयात्रा की सफलता के लिए आतंकियों की हर योजना को विफल करने के लिए इलाके में सुरक्षा के इंतजाम सख्त कर दिए गए हैं. सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस आतंकियों के मंसूबे नाकाम करने के लिए जुट गई है.