'Delhi के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को किया गया नजरबंद'

आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए ये कहा है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को नजरबंद किया गया है. वहीं दिल्ली पुलिस ने AAP के दावे को खारिज किया और कहा कि केजरीवाल कहीं भी आने-जाने के लिए स्वतंत्र हैं..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 8, 2020, 01:05 PM IST
  • आम आदमी पार्टी का दिल्ली पुलिस पर बड़ा आरोप
  • 'दिल्ली पुलिस ने CM केजरीवाल को किया हाउस अरेस्ट'
  • दिल्ली पुलिस ने AAP के आरोप को किया खारिज
  • कहा, 'केजरीवाल कहीं भी आने-जाने के लिए स्वतंत्र'
'Delhi के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को किया गया नजरबंद'

नई दिल्ली: देश के अन्नदाताओं का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. किसान आंदोलन को देखते हुए आज भारत बंद किया गया है. इस बंद का कहीं असर दिख रहा है, तो कहीं असर नहीं दिख रहा है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार पर बहुत बड़ा आरोप लगाया है.

CM केजरीवाल को किया गया नजरबंद

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नजरबंद किया गया है. हालांकि दिल्ली पुलिस ने AAP के दावे को खारिज किया है. दिल्ली पुलिस का ने ये साफ-साफ कहा है कि अरविंद केजरीवाल कहीं भी आने-जाने के लिए स्वतंत्र हैं. आम आदमी पार्टी का कहना है कि "केंद्र सरकार के इशारों पर दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास को चारों तरफ से घेर रखा है. केजरीवाल ने किसानों का साथ दिया तो भाजपा बौखला गई."

वहीं आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट करके लिखा है कि "कल जैसे ही सिंघु बॉर्डर पर किसानो से मिलकर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) वापस घर आए, उन्हें गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के आदेश पर House Arrest कर लिया गया. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भारत बंद के समर्थन में घर से बाहर ना निकलने पाये इसलिये उन्हें गिरफ़्तार किया गया."

साथ ही संजय सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह पर बेहद ही गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि "जिस अरविंद केजीवाल (Arvind Kejriwal) ने मोदी सरकार का तुग़लकी फ़रमान मानने से इंकार किया, 9 स्टेडियम को जेल नही बंनने दिया आज उसी केजरीवाल के घर को अमित शाह (Amit Shah) ने जेल बना दिया."

वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने ट्वीट कर लिखा है कि "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को नज़रबन्द करने का मतलब है कि BJP सरकार हर उस आवाज़ को रोकना चाहती है, जो किसानों के समर्थन में है. BJP सरकार ने आज इमर्जेंसी की यादे ताज़ा कर दी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के चारो ओर, सिंघु बॉर्डर से लौटने के बाद से ही बैरिकेडिंग करके उनको नजरबंद कर दिया गया हैं. जिसके कारण ना कोई उनसे मिल सकता है ना वो घर से बाहर आ जा सकते है."

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि "गृह मंत्रालय के इशारों पर मुख्यमंत्री केजरीवाल जी को घर में नज़रबंद कर लिया गया है ताकि वो किसानों से ना मिल सके."  आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि "गृहमंत्रालय के आदेशों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को हाउस अरेस्ट किया गया है. किसान आंदोलन का समर्थन करने की वजह से भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को हाउस अरेस्ट किया."

AAP विधायक दिलीप पाण्डेय का कहना है कि "केजरीवाल जी अगर अपने अन्नदाता किसानों के साथ खड़े है. मोदी जी अपने अन्न दाताओं (अंडानी) के साथ खड़े हैं. तो दिल्ली पुलिस को भी अपने अन्नदाता भाजपा के साथ खड़ा होने से कोई नहीं रोक सकता. चाहे उसके लिए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को हाउस अरेस्ट ही क्यों ना करना पड़े."

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाउस अरेस्ट किया है. हालांकि दिल्ली पुलिस ने ये साफ कर दिया है कि ये आरोप सरासर गलत है. ऐसे में क्या आम आदमी पार्टी ये सबकुछ राजनीति चमकाने के लिए साजिश रच रही है?

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़