Delhi Pollution: दिल्ली में नहीं सुधर रहा प्रदूषण, गंभीर बनी है राजधानी की हवा, 300 पार पहुंचा AQI

Delhi Pollution: रविवार 1 दिसंबर 2024 को दिल्ली का औसत AQI 313 दर्ज किया गया. वहीं आनंद विहार में AQI 345 तक पहुंचा. बता दें कि राजधानी में प्रदूषण के कारण विजिबिलिटी पर काफी असर पड़ा है. वहीं फ्लाइट्स और ट्रेन सुबह के समय देरी से चल रही हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 1, 2024, 10:34 AM IST
  • दिल्ली में नहीं सुधर रहा प्रदूषण
  • 300 पार पहुंचा दिल्ली का AQI
Delhi Pollution: दिल्ली में नहीं सुधर रहा प्रदूषण, गंभीर बनी है राजधानी की हवा, 300 पार पहुंचा AQI

नई दिल्ली: Delhi Pollution: महीना बीत जाने के बाद भी दिल्ली के प्रदूषण में कोई सुधार नहीं आया है. राजधानी की हवा अभी भी जहरीली बनी हुई है. AQI अभी भी खराब श्रेणी में ही है. वहीं प्रदूषण के चलते दिल्ली NCR में लगी पाबंदियां पहले से ही लागू है. वहीं रविवार 1 दिसंबर 2024 का AQI 300 के भी पार बना हुआ है. 

आज का AQI 
रविवार 1 दिसंबर 2024 को दिल्ली का औसत AQI 313 दर्ज किया गया. वहीं आनंद विहार में AQI 345 तक पहुंचा. बता दें कि राजधानी में प्रदूषण के कारण विजिबिलिटी पर काफी असर पड़ा है. वहीं फ्लाइट्स और ट्रेन सुबह के समय देरी से चल रही हैं. वहीं शनिवार 30 नवंबर को दिल्ली का औसत AQI 346 रहा था. 

दिल्ली के इन शहरों का AQI 

अलीपुर 336
आनंद विहार 379
अशोक विहार 356
जहंगीर पुरी 391
बवाना इंडस्ट्रियल एरिया 374
 कनॉट प्लेस 360
दरियागंज 357
मुंडका 383
द्वारका 368
लोधी रोड 282
रोहिणी 359
सत्यवती कॉलेज 370
पूसा 314
उत्तम नगर 360
वजीरपुर 372
नोएडा 361
 ग्रेटर नोएडा 361 
गाजियाबाद में 353  

कितना AQI होता है खतरनाक

बता दें कि 0-5 के बीच का AQO अच्छा होता है. वहीं 51-100 संतोषजनक AQI होता है. इसके अलावा 101-200 के बीच का AQI मध्यम और 201-300 के बीच का AQI खराब होता है. 301-400 के बीच का AQI बेहद खराब होता है. वहीं 401-500 के बीच का AQI बेहद गंभीर होता है. प्रदूषण से खुद को बचाने के लिए मास्क पहनकर ही बाहर निकलें. वहीं घर का हेल्दी खाना खाएं.   

यह भी पढ़िएः VIDEO: अरविंद केजरीवाल पर फेंका गया लिक्विड, AAP बोली- उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की गई

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़