भारत के एयर डिफेंस सिस्टम को भेदना नामुमकिन... IAF ने हवा में नहीं कही ये बात, समझें कहां से आई ये ताकत?

India Air Defense System: भारत का एयर डिफेंस सिस्टम अत्यंत मजबूत है, जिसे भेदना लगभग असंभव है. 'ऑपरेशन सिंदूर' में एयर डिफेंस सिस्टम  ने पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोनों को नष्ट किया, जिसमें S-400, आकाश और बराक-8 सिस्टम ने अहम भूमिका निभाई. IAF ने बताया है कि हमारे एयर डिफेंस सिस्टम को भेदना नामुमकिन है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 12, 2025, 03:28 PM IST
  • आकाश छोटी दूरी का एंटी मिसाइल सिस्टम
  • सतह से हवा में मार करने में सक्षम है ये
भारत के एयर डिफेंस सिस्टम को भेदना नामुमकिन... IAF ने हवा में नहीं कही ये बात, समझें कहां से आई ये ताकत?

India Air Defense System: भारत की तीनों सेनाओं के DGMO ने प्रेस ब्रीफिंग की. इसमें उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' से जुड़ी जानकारी साझा की. एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ थी, लेकिन अफसोस इस बात का है कि पाकिस्तानी फौज ने आतंकवादियों का साथ देना उचित समझा. इसमें उनका जो नुकसान हुआ, वह खुद इसके लिए जिम्मेदार हैं.

'भारत के एयर डिफेंस सिस्टम को भेदना नामुमकिन'
एयर मार्शल ए.के. भारती ने एक बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि हमारा एयर डिफेंस सिस्टम देश के लिए दीवार की तरह खड़ा था. इसे भेदना दुश्मन के लिए नामुमकिन था. बीते कुछ सालों में सेना का आधुनिकरण हुआ है. हमें चीन की मिसाइल PL-15 को हमने मार गिराया है. पाकिस्तानी ड्रोन लेजर गन से मार गिराए. गए हैं. साथ ही हमारे एयर डिफेंस सिस्टम को भेदना मुश्किल है. पिछले कुछ सालों में सेना का आधुनिकरण हुआ है. 

आकाश एयर डिफेंस सिस्टम की ताकत
प्रेस ब्रीफिंग में आकाश एयर डिफेंस सिस्टम की बात भी हुई. इसके लिए कहा गया कि आकाश जैसी स्वदेशी वायु रक्षा प्रणालियों ने शानदार प्रदर्शन किया.
- आकाश छोटी दूरी का एंटी मिसाइल सिस्टम है.
- सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली. 
- आकाश मिसइल एकसाथ कई लक्ष्यों को टारगेट कर सकती है. 
- आकाश मिसाइल 20 किमी की ऊंचाई वाले लक्ष्यों को टारगेट कर सकती है.
- इसके हर लॉन्चर में तीन मिसाइलें होती हैं, 'फायर एंड फॉरगेट' मोड पर काम करती हैं
- इस डिफेंस सिस्टम की हर मिसाइल लगभग 20 फीट लंबी और 710 किलोग्राम की होती है.
- इसका वारहेड भी करीब 60 किलो का होता है.

भारत का चार लेयर डिफेंस सिस्टम
बता दें कि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम की चार लेयर हैं. सबसे पहली और बाहरी लेयर में S-400 ‘सुदर्शन चक्र’ एयर डिफेंस सिस्टम है. इस रूसी सिस्टम ने पाक की कई मिसाइलों और ड्रोन मारे हैं. दूसरी और मीडियम लेयर में बराक-8 और आकाश सिस्टम हैं. तीसरी और भीतरी लेयर में SPYDER, QRSAM, लिगेसी सिस्टम हैं. नजदीकी या चौथी लेयर में VSHORAD, SAMAR एयर डिफेंस सिस्टम है.

ट्रेंडिंग न्यूज़