क्या हमास के 7 अक्टूबर जैसे हमले को अंजाम देना चाहता था पाकिस्तान? क्या हैं समानताएं, पढ़ें- ये रिपोर्ट

Is Pakistan copying Hamas? क्या पाकिस्तान हमास की नकल कर रहा है? यह सवाल तब उठा जब 8 मई की रात को इस्लामाबाद ने जम्मू, पंजाब और राजस्थान में नागरिक और सैन्य ढाचे को निशाना बनाते हुए भारत में ड्रोन और मिसाइलों की बौछार की.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : May 9, 2025, 11:51 AM IST
क्या हमास के 7 अक्टूबर जैसे हमले को अंजाम देना चाहता था पाकिस्तान? क्या हैं समानताएं, पढ़ें- ये रिपोर्ट

India-Pakistan News: 8 मई, 2025 और 7 अक्टूबर, 2023...दोनों तारीखें एक दूसरे से बहुत दूर हैं, लेकिन कुछ समानताएं रखती हैं. आखिर क्या बात है?

विश्लेषकों और रक्षा विशेषज्ञों ने पाया है कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर के एक दिन बाद 8 मई की रात को तनाव बढ़ाने की पाकिस्तान की कोशिश, 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर फिलिस्तीनी समूह हमास के कायराना हमले से काफी मिलती-जुलती है. ऐसे कैसे?

भारत पर पाकिस्तान का मिसाइल, ड्रोन हमला
भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों को निशाना बनाकर ऑपरेशन सिंदूर नामक सटीक और समन्वित सैन्य हमले करने के एक दिन बाद, इस्लामाबाद ने 8 मई की रात को भारत में नागरिक और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर ड्रोन, मिसाइल और भारी गोलाबारी करके अपनी मंसूबे जाहिर कर दिए.

गुरुवार की रात पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के इलाकों को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाया. सरकारी अधिकारियों ने बताया है कि इस्लामाबाद ने जम्मू-कश्मीर के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया को निशाना बनाकर कम से कम आठ मिसाइलें दागीं.

इसके अलावा, पाकिस्तान ने राजस्थान के जैसलमेर और बीकानेर के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोनों को भी लॉन्च किया. जैसलमेर, राजस्थान, पठानकोट के निवासियों ने आसमान में जब उन ड्रोनों को असफल कर दिया गया तो तब जोरदार धमाकों की आवाज सुनी. चंडीगढ़ में हवाई हमले के सायरन बजने लगे, जिससे अलर्ट का माहौल और भी बढ़ गया.

इसके अलावा, पाकिस्तान ने कुपवाड़ा और बारामूला में नियंत्रण रेखा पर भी बिना उकसावे के गोलाबारी की. खबरों के मुताबिक, पाकिस्तानी गोलाबारी में कई नागरिकों की मृत्यु  हो गई.

हालांकि, भारत ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव किया और महत्वपूर्ण ठिकानों पर लक्षित ड्रोन और आठ मिसाइलों को मार गिराया. इसके अलावा, रिपोर्ट्स में कहा गया है कि भारत ने समन्वित हवाई हमले को विफल करते हुए पाकिस्तान के F-16 सुपरसोनिक फाइटर जेट को भी मार गिराया.

भारतीय सेना ने एक बयान में कहा कि उसने पाकिस्तानी उकसावे का मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारतीय सेना ने शुक्रवार सुबह एक बयान में कहा, 'पाकिस्तान सशस्त्र बलों ने 08 और 09 मई 2025 की मध्यरात्रि को पूरे पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का उपयोग करके कई हमले किए. पाक सैनिकों ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई संघर्ष विराम उल्लंघन (CFV) भी किए.'

'ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया गया और सी.एफ.वी. को मुंहतोड़ जवाब दिया गया.'

हमास-पाक की बैठक
पाकिस्तान के हमले के दृश्यों को देखने वाले कई रक्षा विशेषज्ञों ने कहा कि यह 2023 में हमास के हमले जैसा ही था. कहा, 'जम्मू के ऊपर के दृश्य बिल्कुल हमास शैली के इसराइल पर हमले की याद दिलाते हैं. इसमें कई सस्ते रॉकेट भी थे.' उन्होंने आगे कहा, 'पाक सेना एक आतंकवादी संगठन हमास की तरह काम कर रही है और व्यवहार कर रही है.' वहीं, पिछली खुफिया रिपोर्टों से पता चला है कि पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी, इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) ने पिछले महीने हमास के साथ बैठक की थी.

विश्लेषकों ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की आतंकी फैक्ट्री भी हमास द्वारा अतीत में इस्तेमाल की गई रणनीति की नकल कर रही है. जिस तरह से वे नए लड़कों को ट्रेनिंग दे रहे हैं और उनके प्रशिक्षण शिविरों की स्थिति तक, ऐसा लगता है कि यह सब हमास की रणनीति से कॉपी-पेस्ट किया गया हो.

7 अक्टूबर को हमास का हमला
7 अक्टूबर, 2023 को हमास ने गाजा पट्टी से दक्षिणी इजराइल में समन्वित आक्रमण किया. यह सब तब शुरू हुआ जब हमास ने रॉकेटों की बौछार की, जिससे इजराइल की सेना का ध्यान भंग हुआ. और तब हमास ने इसका फायदा उठाते हुए गाजा-इजाराइल बॉर्डर को तोड़कर अंदर घुसपैठ कर डाली. तब सैन्य ठिकानों पर हमला किया और बेरी, कफर अजा, नीर ओज, नेटिव हासरा और अलुमिम सहित 21 समुदायों में नागरिकों का नरसंहार किया.

इजराइली अधिकारियों का दावा है कि हमास ने इजराइल की ओर 5,000 से ज्यादा मिसाइलें दागी. जबकि इजराइल की रक्षा प्रणाली, आयरन डोम ने कुछ मिसाइलों को रोक दिया, लेकिन यह उनकी बड़ी संख्या के कारण जल्द ही कमजोर हो गया.

हमास के सदस्यों ने नोवा म्यूजिक फेस्टिवल पर भी हमला किया, जो नेगेव रेगिस्तान में किबुत्ज रीम के पास हो रहा था. तब देखा गया कि कैसे ये फेस्टिवल लाशों के बीच सिमट गया, जब हमास ने आकर पार्टी में शामिल लोगों को मारना शुरू कर दिया.

2024 के मार्च में संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट ने स्वीकार किया कि 'यह मानने के लिए उचित आधार थे' कि हमले के दौरान बलात्कार किए गए थे. इसमें यह भी 'स्पष्ट और पुख्ता जानकारी' मिली कि उस दिन बंधक बनाए गए कुछ लोगों के साथ बलात्कार किया गया था.

इस हमले के बाद इजराइल ने दशकों में सबसे कड़ी प्रतिक्रिया की, जिसमें इजराइल रक्षा बलों (IDF) ने हवाई हमले और जमीनी आक्रमण शुरू किए, जिसका उद्देश्य हमास और उसकी क्षमताओं को खत्म करना था, जो आज भी जारी है.

गाजा पट्टी में भारी विनाश हुआ है और इसके बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है. युद्ध शुरू होने के बाद से लगभग 41,000 लोग मारे गए हैं. गाजा में मानवीय स्थिति भयावह स्तर पर पहुंच गई है. गाजा के लोगों को भारी खाद्य कमी हो गई है. वहां बीमारी फैल रही है और 1.9 मिलियन लोगों को अपने घरों से जाना पड़ा है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़