DMRC ने ट्वीट कर बताया, 14 अप्रैल तक नहीं चलेगी दिल्ली मेट्रो

DMRC ने गुरुवार को एक ट्वीट किया, ‘‘हमसे मेट्रो सेवाएं बंद रहने की अवधि के बारे में कुछ लोगों ने जानकारी मांगी है. यह सूचित किया जाता है कि सरकार द्वारा लागू बंद के मद्देनजर मेट्रो सेवाएं 14 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगी.’’

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 26, 2020, 07:16 PM IST
    • दिल्ली अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 36 मामलों की पुष्टि हुई है.
    • लजी अनिल बैजल ने बताया कि ACP और SDM के साथ वीडियोकांफ्रेंसिग की गई
DMRC ने ट्वीट कर बताया, 14 अप्रैल तक नहीं चलेगी दिल्ली मेट्रो

नई दिल्लीः   कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो सेवाएं 14 अप्रैल तक बंद रहेंगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. इससे पहले DMRC ने इस माह के अंत (31 मार्च) तक सेवाएं बंद रखने की घोषणा की थी. अधिकारी ने कहा, 21 दिन के देशव्यापी बंद के मद्देनजर सेवाएं 14 अप्रैल तक बंद रहेंगी.

लॉकडाउन के तहत लिया फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में बुधवार से देशभर में 21 दिन के बंद की घोषणा की थी और देशवासियों से घरों में ही रहने को कहा था. 

DMRC ने गुरुवार को एक ट्वीट किया, ‘‘हमसे मेट्रो सेवाएं बंद रहने की अवधि के बारे में कुछ लोगों ने जानकारी मांगी है. यह सूचित किया जाता है कि सरकार द्वारा लागू बंद के मद्देनजर मेट्रो सेवाएं 14 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगी.’’

इससे पहले, डीएमआरसी ने रविवार को जारी विज्ञप्ति में कहा था, ‘‘ कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए हाल में किए गए निर्णयों के तहत 31 मार्च तक मेट्रो सेवा को पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया गया है.’’.

24X7 खुली रहेंगी जरूरी सामान की दुकानेंः सीएम केजरीवाल 
दिल्ली अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 36 मामलों की पुष्टि हुई है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एलजी अनिल बैजल के साथ एक समीक्षा मीटिंग करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा कि लॉकडाउन के समय और ये सुनिश्चित करें की सब्जी, दूध, राशन जैसी जरूरी सुविधा की दुकान खुले और उन दुकानों पर सामान भी मिले. 

कोरोना से युद्ध में हमारे हाथ मजबूत करेगा DRDO, विकसित किया स्वदेशी वेंटिलेटर

प्रशासन के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की
एलजी अनिल बैजल ने बताया कि ACP और SDM के साथ वीडियोकांफ्रेंसिग की गई. इसमें उन्‍हें आवश्‍यक वस्‍तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि आमलोगों को दिक्‍कतों का सामना न करना पड़े. संबंधित इलाकों के प्रशासन को दुकानों में जरूरी सामग्रियों की उपलब्‍धता भी सुनिश्चित कराने को कहा गया है.

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में अभी तक कोरोना वायरस के कुल 36 केस हुए हैं. उन्‍होंने बताया कि इनमें से 26 लोग विदेश से आए थे. इनके कारण 10 और लोगों में कोरोना का संक्रमण फैला.

कोरोना वॉरियर्स को मिलेगा 50 लाख का बीमा कवर

 

ट्रेंडिंग न्यूज़