कुंडी मत लगाना...अतीक को टॉयलेट के भीतर भेजकर बोली पुलिस, Video में देखें कैसे मुरझाया 'डॉन' का चेहरा

 वीडियो में अतीक अहमद पुलिस की गाड़ी से निकलकर पुलिस स्टेशन के टॉयलेट तक जाता दिख रहा है. उसके साथ भारी संख्या में पुलिसकर्मी दिख रहे हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 29, 2023, 01:21 PM IST
  • राजस्थान के कोटा जिले का वीडियो.
  • साबरमती जेल ले जाया जा रहा अतीक.

ट्रेंडिंग तस्वीरें

कुंडी मत लगाना...अतीक को टॉयलेट के भीतर भेजकर बोली पुलिस, Video में देखें कैसे मुरझाया 'डॉन' का चेहरा

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी अतीक अहमद का एक नया वीडियो सामने आया है. यह वीडियो कोटा राजस्थान का है. वीडियो में अतीक अहमद पुलिस की गाड़ी से निकलकर पुलिस स्टेशन के टॉयलेट तक जाता दिख रहा है. उसके साथ भारी संख्या में पुलिसकर्मी दिख रहे हैं. वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. 

वीडियो में पुलिसवाले अतीक को पुलिस स्टेशन के भीतर के टॉयलेट तक ले जा रहे हैं. बीचे में पुलिसवाले पूछते हैं- वेस्टर्न में जाना है? इस पर अतीक हां में जवाब देता है. जैसे ही अतीक टॉयलेट के भीतर जाता है, पुलिसवाले कहते हैं...कुंडी मत बंद करना, कुंडी मत बंद करना. 

अपहरण मामले में आजीवन कारावास की सजा
अतीक अहमद को अपहरण के एक मामले में सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई है और उसे वापस साबरमती केंद्रीय कारागार (सेंट्रल जेल) ले जाया जा रहा है. जबकि इसी मामले में दोषमुक्त उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ को बरेली जेल वापस भेज दिया गया. 

सात आरोपी सबूतों के अभाव में बरी
प्रयागराज की एक विशेष अदालत ने पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले के प्रमुख गवाह रहे उमेश पाल के अपहरण के करीब 17 साल पुराने मामले में अतीक अहमद समेत तीन आरोपियों को मंगलवार को दोषी करार देते हुए सश्रम आजीवन कारावास और एक—एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनायी, जबकि अदालत ने अहमद के भाई अशरफ समेत सात आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है. 

इस मामले में कुल 11 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था. सुनवाई के दौरान उनमें से एक की मौत हो गयी थी. उल्लेखनीय है कि उमेश पाल हत्याकांड में नामजद माफिया पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ को भारी सुरक्षा के बीच सोमवार शाम नैनी केंद्रीय जेल लाया गया था. 

इसे भी पढ़ें- हिंदू-धर्म से प्रेम के चलते औरंगजेब ने कटवाया था सिर फिर लाल दरवाजे पर लटकाया, जानें कौन है वो मुगल राजा जिसकी कब्र ढूंढ रही है सरकार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

 

ज़्यादा कहानियां

ट्रेंडिंग न्यूज़