Short Range Ballistic Missile: धनुष मिसाइल भारत द्वारा बनाई गई एक शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल (SRBM) है. इसे भारतीय नौसेना के जहाजों से लॉन्च करने के लिए बनाया गया है. इसे डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने बनाया है. धनुष मिसाइल भारत की उन ताकतवर मिसाइलों में से एक है जिसे समुद्र से दागा जा सकता है. यह मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है, जिसकी वजह से भारतीय नौसेना की मारक क्षमता कई गुना बढ़ जाती है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
क्या है रेंज
धनुष मिसाइल की रेंज लगभग 350 किलोमीटर तक है. यह मिसाइल लगभग 500 किलोग्राम तक का वॉरहेड ले जाने में सक्षम है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह आम और परमाणु दोनों तरह के हथियार ले जाने में सक्षम है. इससे यह साफ हो जाता है कि जरूरत पड़ने पर दुश्मन के बड़े ठिकाने को भी आसानी से तबाह कर सकती है.
कैसे होती है लॉन्च
धनुष मिसाइल को खास नौसेना के जहाजों से दागा जाता है. यह मोबाइल लॉन्चर प्लेटफॉर्म से फायर की जाती है, जो समुद्र में चलते हुए जहाजों पर फिट रहता है. लॉन्च के समय मिसाइल खुद को स्थिर करती है और फिर टारगेट की दिशा में तेज गति से बढ़ती है, और सब तबाह कर सकती है.
कितनी सटीक है यह मिसाइल
इस मिसाइल में इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम (INS) और GPS जैसे गाइडेंस सिस्टम लगाए गए हैं. इसकी वजह से यह अपने लक्ष्य को बेहद सटीकता से निशाना बना सकती है. बता दें कि धनुष मिसाइल को कई बार समुद्र से सफलतापूर्वक टेस्ट किया जा चुका है, जिससे यह साबित हो चुका है कि यह अपने टारगेट को बहुत ही सटीकता से हिट कर सकती है.
भारत की समुद्री सुरक्षा में अहम भूमिका
धनुष मिसाइल की तैनाती से भारतीय नौसेना को एक बड़ी बढ़त देती है. यह दुश्मन के जहाजों, तटीय ठिकानों और ठिकानों को दूर से ही निशाना बनाने की योग्यता रखती है. इससे भारत जवाबी हमले की क्षमता और भी मजबूत होती गई है.
यह भी पढ़ें: अटलांटिक में अमेरिकी नौसेना ने लगातार दागी मिसाइलें! टाइटन्स ऑफ द सी मिशन से हिला महासागर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.









