Star Missile of DRDO: भारत की डिफेंस पावर लगातार बढ़ती जा रही है. भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-DRDO ऐसे-ऐसे हथियारों को विकसित कर रहा है, जिनके बारे में जानकर ही दुश्मन चौंक रहे हैं. अब DRDO द्वारा विकसित STAR- Supersonic Target मिसाइल अपने लास्ट फेज यानी फेज 3 में पहुंच चुकी है. इस मिसाइल की सुपरसोनिक गति मैक 2.5 के आसपास है.
STAR मिसाइल में क्या खास?
STAR मिसाइल एक सुपरसोनिक टारगेट वाली मिसाइल है. ये मिसाइल नौसेना, वायुसेना और थलसेना के लिए जरूरी साबित हो सकती है. इस मिसाइल में क्षमता है कि ये सुपरसोनिक गति से आने वाली मिसाइलों, जैसे कि एंटी-शिप मिसाइलों का पता लगा सकती है और उन्हें नष्ट करने में भी सक्षम है. ये लिक्विड फ्यूल रैमजेट इंजन पर बेस्ड है. इससे फायदा ये है कि मिसाइल लंबी दूरी तक जा सकती है.
सबसे खास बात है इसकी स्पीड
STAR मिसाइल की सबसे खास बात है कि यह मैक 2.5 की गति से उड़ सकती है, इसका मतलब है कि इसकी स्पीड ध्वनि से भी ढ़ाई गुना तेज है. आधुनिक दौर के हवाई खतरों से निपटने में ये मिसाइल महारथी मानी जा सकती है. DRDO इसे और भी ताकतवर बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है. इसे हवा से लॉन्च होने वाले वैरिएंट यानी LCA तेजस से कनेक्ट किया जा सकता है. जमीन से लॉन्च होने वाले वैरिएंट यानी बूस्टर के साथ भी जोड़ा जा सकता है. इससे इसकी रेंज भी बढ़ जाएगी.
बाकी मिसाइलों से लागत कम
STAR मिसाइल को लेकर पूरी जानकारी तो सामने नहीं आई है. लेकिन ये कहा जा रहा है कि इसकी लागत बाकी मिसाइलों से कम है, क्योंकि यह भारत में ही बनी है. जबकि कई मिसाइलें बाहर के देशों से आयात करनी पड़ती हैं. ब्रह्मोस जैसी मिसाइलों की तुलना में STAR मिसाइल सस्ती भी कही जा सकती है.
ये भी पढ़ें- 800 मीटर तक नहीं बचेगा दुश्मन, गोली चली और काम तमाम! भारत ने बनाई ये देसी राइफल