ममता करेंगी रामलीला मैदान में `खेला`, केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन में क्या INDIA देगा साथ?
Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी आने वाली 2 अक्टूबर को केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में रैली करेंगी, इसके लिए उन्होंने दिल्ली पुलिस से इजाजत मांगी है.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) अब दिल्ली की ओर रुख कर रही हैं. ममता ने 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन दिल्ली के रामलीला मैदान में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की इजाजत मांगी है. इससे पहले भी तृणमूल कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन की इजाजत मांगी थी, लेकिन दिल्ली पुलिस ने आवेदन खारिज कर दिया था. इस बीच सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या ममता इस आंदोलन के जरिए केंद्र की राजनीति में प्रवेश करने जा रही हैं.
क्यों आंदोलन करना चाह रहीं ममता
ममता बनर्जी और उनकी पार्टी टीएमसी का आरोप है कि केंद्र सरकार बंगाल को विकास करने के लिए पैसे नहीं दे रही है. टीएमसी के मुताबिक, ऐसा राजनीतिक प्रतिशोध के चलते हो रहा है. वहीं, इसके पीछे राजनीतिक मकसद भी हो सकता है. मुमकिन है कि ममता भाजपा के साथ-साथ इंडिया गठबंधन की पार्टियों को अपनी ताकत दिखा रही हों. दरअसल, दिल्ली में रैली करने का विचार ममता के भतीजे और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी का है. इस कार्यक्रम का नाम 'अबार दिल्ली चोलो' रखा गया है.
क्या 'इंडिया' ममता का समर्थन करेगा
फिलहाल सबसे बड़ा सवाल यही है कि यदि ममता बनर्जी को रैली करने की इजाजत दे दी जाती है, तो इंडिया गठबंधन का क्या रुख रहेगा. सपा, आरजेडी और आप के नेताओं के साथ पहले से ही संबंध सहज रहे हैं. लेकिन कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के साथ तल्खी भरे रिश्ते रहे हैं, इस कारण कांग्रेस और ममता का मतभेद कई बाद खुलकर सामने आ चुका है.
लाखों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य
तृणमूल के प्रदेश उपाध्यक्ष जय प्रकाश मजूमदार ने कहा है कि जाहिर तौर पर रैली के पीछे राजनीतिक मकसद ही है. ममता ने टीएमसी के नेताओं को ज्यादा से ज्यादा भीड़ इकट्ठी करना का निर्देश दिया है. टीएमसी का लक्ष्य रामलीला मैदान में लाखों की संख्या में लोग जुटाने का है. दरअसल, टीएमसी का प्लान है कि रैली इतनी भव्य हो कि लोगों को अन्ना आंदोलन और किसान आंदोलन याद आ जाए. यदि टीएमसी को रैली करने की इजाजत नहीं मिलती है, तो पार्टी कोर्ट का रुख करेगी.
ये भी पढ़ें- DMK के एक और नेता का विवादित बयान, अब सनातन को बता दिया HIV
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.