आसमान में दुश्मन बोलेगा- माफ करो मालिक! इंडियन एयरफोर्स के 200 Su-30MKI बनेंगे 'सुपर सुखोई', F-15EX-J16 की छुट्टी तय

Su-30MKI upgrade: भारतीय वायुसेना अपने करीब 200 Su-30MKI फाइटर जेट्स का कायापलट करने जा रही है. जिसकी मदद से इन्हें 'सुपर सुखोई' में तब्दील किया जाएगा. जो 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों को टक्कर देने की काबिलियत रखेंगे.

Written by - Prashant Singh | Last Updated : Oct 9, 2025, 11:42 AM IST
  • देसी AI और AESA रडार से होंगे लैस
  • विरुपाक्ष रडार से दुश्मन होगा बेनकाब
आसमान में दुश्मन बोलेगा- माफ करो मालिक! इंडियन एयरफोर्स के 200 Su-30MKI बनेंगे 'सुपर सुखोई', F-15EX-J16 की छुट्टी तय

Su-30MKI upgrade: इंडियन एयरफोर्स अपने सबसे भरोसेमंद लड़ाकू विमान को नया अवतार देने जा रहा है. ऐसे में यह विमान एडवांस फाइटर जेट की श्रेणी में शुमार हो जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय वायुसेना Su-30MKI के बेड़े को आधुनिक बनाने का एक बड़ा प्रोजेक्ट शुरू कर दिया है. इस प्रोजेक्ट के तहत, करीब 200 Su-30MKI जेट्स को 4.5 से 4.7 जनरेशन के लेवल पर अपग्रेड किया जाएगा. इस अपग्रेड में विमान को AI से लैस कॉकपिट और स्वदेशी रूप से विकसित 'विरुपाक्ष' AESA रडार से लैस किया जाएगा. जो भारतीय सेना को एक एडवांस और करीब-करीब 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान की श्रेणी में लाकर खड़ा कर देगा. बशर्ते स्टील्थ टेक्नोलॉजी नहीं होगी, जिसकी भरपाई लंबी रेंज की मिसाइलों और घातक स्पीड से होगी.

यह अपग्रेड स्वदेशी तकनीक के इस्तेमाल पर जोर देने और भरोसा कायम करने के लिए है. खासकर 'विरुपाक्ष' AESA रडार के साथ. एयर चीफ मार्शल (सेवानिवृत्त) आर.के.एस. भदौरिया जैसे दिग्गजों द्वारा शुरू किया गया यह प्रोजेक्ट, अब इंडियन एयरफोर्स को एक ऐसी शक्ति देगा जो क्षेत्रीय खतरों का निर्णायक रूप से मुकाबला कर सकने में सक्षम होंगे. यह कायापलट Su-30MKI को अगले 20 से 25 सालों तक सेवा में बने रहने के लिए तैयार करेगा.

Add Zee News as a Preferred Source

AI कॉकपिट और 'विरुपाक्ष' क्यों हैं जरूरी?
भारतीय वायुसेना का यह अपग्रेड प्रोग्राम रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करना है. इस कायापलट के दो सबसे अहम पहलू हैं. पहला 'विरुपाक्ष' रडार और दूसरा AI कॉकपिट.

1. नई आंख: 'विरुपाक्ष' AESA रडार
इस अपग्रेड का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा 'विरुपाक्ष' AESA यानी एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड एरे रडार है. यह रडार पूरी तरह से भारत में विकसित किया गया है. 'विरुपाक्ष' जिसका नामकरण तीन आंखों वाले शिव के नाम से है. ऐसे में, यह रडार Su-30MKI को बेजोड़ जागरूकता और सटीकता प्रदान करेगा.

इतना ही नहीं, यह नया रडार पुराने रूसी रडार की तुलना में ज़्यादा दूरी से दुश्मन के विमानों और मिसाइलों को ट्रैक कर सकता है. साथ ही, AESA रडार की टेक्नोलॉजी दुश्मन के जैमिंग प्रयासों का बेहतर तरीके से मुकाबला कर सकती है, जिससे पायलट को जंग के मैदान में निर्णायक बढ़त मिलेगी.

2. नया दिमाग: AI-आधारित कॉकपिट
करीब 200 विमानों के कॉकपिट को अत्याधुनिक तकनीक से बदला जाएगा.  इस अपग्रेड के बाद कॉकपिट में AI को शामिल किया जाएगा. आपको बता दें, AI सिस्टम पायलट को तेजी से और सटीक निर्णय लेने में मदद करेगा.

ऐसे में, AI मुश्किल मिशनों के दौरान पायलट पर काम के बोझ को कम करेगा, जिससे पायलट दुश्मनों के मुकाबले और रणनीति पर ज्यादा ध्यान दे सकेंगे. नया कॉकपिट और एवियोनिक्स विमान के ओवरऑल सुरक्षा स्तर को भी बढ़ाएगा.

इंडियन एयरफोर्स की मारक क्षमता बढ़ेगी
इस अपग्रेड का सीधा असर इंडियन एयरफोर्स की ऑपरेशनल क्षमताओं और क्षेत्रीय संतुलन पर पड़ेगा. ऐसे में, यह अपग्रेड Su-30MKI को अमेरिका के F-15EX या चीन के J-16 जैसे आधुनिक लड़ाकू विमानों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर देगा. जिनसे मुकाबला करने के लिए  Su-30MKI ही काफी रहेगा.

इस प्रोजेक्ट की सबसे खास बात यह होगी कि यह प्रोजेक्ट देश की रक्षा-उत्पादन क्षमता को भी मजबूत करेगा. वहीं, इस अपग्रेड में लगे ज्यादातर उपकरण भारत में ही बनेंगे, जो देश के रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का एक बड़ा कदम है.

वहीं, इस अपग्रेड के पूरा होने के बाद, IAF का Su-30MKI बेड़ा न केवल अपनी उम्र से आगे निकल जाएगा, बल्कि यह भारतीय आसमान की रक्षा के लिए एक अभेद्य और आधुनिक शक्ति बनकर उभरेगा.

ये भी पढ़ें- ना राफेल ना Su-30? ये दो देसी लड़ाकू विमान बनेंगे भारत की स्ट्राइक ताकत, एक स्टील्थ तो दूसरा BVRAAM से लैस; बौराया दुश्मन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

About the Author

Prashant Singh

प्रशांत सिंह के लेख रिसर्च-आधारित, फैक्ट-चेक्ड और विश्वसनीय स्रोतों पर आधारित होते हैं. ये जियोपॉलिटिक्स और रक्षा से जुड़ी खबरों को आसान हिंदी में पाठकों तक पहुंचाने में माहिर हैं. ...और पढ़ें

ट्रेंडिंग न्यूज़