Jagjit Singh Dallewal News: पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर चल रहे हैं. गुरुवार यानी आज अनशन का 24वें दिन था. वह आज अचानक गिर पड़े और आठ से 10 मिनट तक बेहोश रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खनौरी सीमा पर उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने 70 वर्षीय किसान नेता की स्वास्थ्य स्थिति को गंभीर बताया है. उन्होंने कहा, 'उनकी जान खतरे में है.' डॉक्टरों ने कहा कि दल्लेवाल को हृदयाघात और कई अंगों के काम करना बंद करने का भी खतरा है.


70 वर्षीय किसान आंदोलनकारी कैंसर के मरीज भी हैं. वह फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी सहित अपनी मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के लिए आमरण अनशन पर हैं.


24 दिनों से कुछ नहीं खाया
डॉक्टरों ने कहा कि डल्लेवाल ने पिछले 24 दिनों से कुछ भी नहीं खाया. इस वजह से उनकी हालत गंभीर है और उन्हें कार्डियक अरेस्ट और कई अंगों के फेल होने का खतरा है. हम हर दिन उनकी निगरानी कर रहे हैं. यह जानाकी डॉ. अभिराज ने दी, जो 5 रिवर्स हार्ट एसोसिएशन एक गैर सरकारी संगठन के डॉक्टरों की टीम के सदस्य हैं.


डॉक्टर ने कहा, 'आज उनका BP कम हो गया. हमने उनके पैर ऊपर उठाए और मालिश की. लेकिन उनकी स्थिति बहुत नाजुक है. अभी उनकी जान खतरे में है. कभी भी कुछ भी हो सकता है.' डॉ. अभिराज ने बताया कि डल्लेवाल के कीटोन्स का स्तर बढ़ गया है. उन्होंने कहा, 'इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन के कारण उन्हें कभी भी हृदयाघात हो सकता है. उनकी स्थिति गंभीर है.'


वॉशरूम गए...चक्कर आया, गिर गए
किसान नेता अभिमन्यु कोहर ने पीटीआई को बताया, 'जब वह नहाने के लिए वॉशरूम गए और बाहर आने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई, उन्हें चक्कर आया, वे गिर गए, उल्टी हुई और करीब 8-10 मिनट तक बेहोश रहे.' उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने उनकी मालिश की और उनके प्रयासों से उनका BP बढ़ गया, लेकिन उनकी स्थिति गंभीर है.'


सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से क्या कहा?
इससे पहले दिन में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से जगजीत सिंह डल्लेवाल को हेल्थ चेकअप कराने के लिए मनाने को कहा. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां की शीर्ष अदालत की पीठ ने डल्लेवाल का मेडिकल परीक्षण न कराने के लिए पंजाब सरकार की खिंचाई की.


शीर्ष अदालत ने कहा कि कोई भी किसानों के विरोध को खत्म करने की कोशिश नहीं कर रहा है, वह केवल डल्लेवाल की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहती है और उन्हें एक 'जन नेता' कहा.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.