नई दिल्लीः दिल्ली की सीमा पर लगातार चले किसान संघर्ष के बाद मंगलवार को किसानों और केंद्र सरकार के बीच बातचीत हुई. बैठक तकरीबन 4 घंटे तक चली लेकिन इसका कोई हल नहीं निकला. दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित यह बैठक बेनतीजा रही है और अगली बैठक 3 दिसंबर को आयोजित होगी. हालांकि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को हुई बैठक और किसानों से हुई बातचीत को अच्छा बताया है.
We appeal to the farmers to suspend the protests and come for the talks. However, this decision depends on farmers' unions and farmers: Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar https://t.co/gfIKF52ze4
— ANI (@ANI) December 1, 2020
कृषि मंत्री ने दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने मंगलवार को किसानों से बातचीत की. इस वार्ता के बारे में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हम चाहते हैं कि छोटे संगठन बनें, लेकिन किसान नेता की मांग है कि हर किसान से बातचीत होनी चाहिए.
कृषि मंत्री ने कहा कि हमें हरेक किसान से बात करने में कोई परेशानी नहीं है. नरेंद्र सिंह तोमर ने साथ ही किसानों से आंदोलन खत्म करने की मांग की.
आंदोलन रहेगा जारी
सरकार के साथ बातचीत का हिस्सा रहे किसान नेता चंदा सिंह ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ हमारा आंदोलन जारी रहेगा. हम सरकार से कुछ तो जरूर वापस लेंगे, चाहे वो बुलेट हो या शांतिपूर्ण समाधान. उन्होंने कहा कि हम बातचीत के लिए फिर आएंगे.
Today's meeting was good & some progress was made. During our next meet on 3rd Dec with govt, we'll convince them that no clause of Farm law is pro-farmer. Our agitation will continue: Prem Singh Bhangu, President, All India Kisan Federation on meeting with Agriculture Minister https://t.co/KlCNhTY6lh pic.twitter.com/dvEwZz00IS
— ANI (@ANI) December 1, 2020
वहीं, अखिल भारतीय किसान महासंघ के अध्यक्ष प्रेम सिंह ने कहा कि आज की बैठक अच्छी रही. सरकार के साथ 3 दिसंबर को अगली बैठक के दौरान, हम उन्हें समझाएंगे कि कृषि कानून का कोई भी किसान समर्थन नहीं करता है. हमारा आंदोलन जारी रहेगा.
असहमत रहे किसान
इसी बीच यह भी सामने आया है कि बैठक में कोई हल न निकलने पर कई किसान बीच में ही बैठक छोड़कर निकलने को आमादा रहे. किसानों ने सरकार पर मसला हल न करने की चाहत का आरोप लगाया. उनका कहना था कि समिति बनाने की बात कहकर किसानों को उलझाया जा रहा है.
ट्रैफिक पर भी पड़ा असर, बॉर्डर बंद
दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों के लिए चिल्ला बॉर्डर बंद कर दिया गया है. सिंघु बॉर्डर पूरी तरह बंद है. सिंघु बॉर्डर के आसपास के छोटे बॉर्डर, क्रॉसिंग लामपुर, औचंदी रोड भी किसान आंदोलन की वजह से बंद हैं. मयूर विहार-नोएडा बॉर्डर को भी बंद करना पड़ा है.
Delhi: Chilla border (Delhi-Noida Link Road) closed in wake of protesting farmers blocking Delhi to U.P Link Road.
Delhi Traffic Police has issued an advisory requesting commuters travelling to Noida to take a U-turn from Ghazipur/Akshardham flyover & take Sarai Kale Khan route pic.twitter.com/oNRmlcbI1M
— ANI (@ANI) December 1, 2020
सिग्नेचर ब्रिज से आउटर रिंग रोड की तरफ जाने पर हैवी ट्रैफिक है. इन रास्तों से बचने की सलाह दी गई है. वहीं रोहिणी से आउटर रिंग रोड से सिग्नेचर ब्रिज की तरफ जाने पर भी हैवी ट्रैफिक बना हुआ है.
यह भी पढ़िएः किसानों को मोहरा बनाना चाहती है शाहीन बाग की बिलकिस दादी
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...