नई दिल्ली: दिवाली के बाद से एक के बाद एक आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है. मंगलवार की सुबह महाराष्ट्र के ठाणे के पूर्णा इलाके से आग लगने की घटना सामने आई है. यह घटना एक गोदाम में घटी जिसके तुरंत बाद घटना स्थल पर दमकल विभाग पहुंची. फिलहाल घटना स्थल पर 2 फायर टेंडर मौजूद हैं. आग लगने से किसी के घायल व हताहत होने की अभी कोई सूचना सामने नहीं आई है.
Maharashtra: Fire breaks out at a godown in Thane's Purna area; 2 fire tenders present at the spot, no injuries/casualties reported pic.twitter.com/jtyNiHDxmD
— ANI (@ANI) October 29, 2019
बीती रात भी आग लगने की घटना सामने आई है. यह हादसा मध्य प्रदेश के इंदौर के एप्पल अस्पताल के पीछे स्थित एक गोदाम में घटित हुई. उसके बाद आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया. इस भीषण आग में किसी के हताहत होने की तो खबर नहीं आई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि आग की वजह से आईसीयू में भी धुआं फैल गया उसके बाद 45 मरीजों को ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट कर दिया गया.
More than 70 shops were gutted following a massive fire that broke out in the Golbazar vegetable market of Sambalpur Town in Odisha.
Read @ANI Story | https://t.co/5uX7VwozQj pic.twitter.com/BgbLgTGU20
— ANI Digital (@ani_digital) October 28, 2019
तीसरी घटना हैं एक दिन पहले की है जो ओडिशा के संबलपुर टाउन के गोलाबाजार सब्जी बाजार की. बताया जा रहा है कि सब्जी मंडी में दिवाली की पूजा के बाद दिये से आग लग गई. आग ने जल्द ही भीषण रूप ले लिया और कुछ ही देर में पूरे बाजार को अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर फायर टेंडर तो पहुंचे पर आग पर काबू पानें में 2 घंटे से ज्यादा का समय लगा. तब तक लगभग सारी दूकाने आग की चपेट में आ चुकी थी और इस घटना में 70 दूकानें जलकर खत्म हो गई. घटना से भारी नुकसान हुआ लेकिन किसी प्रकार के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.