First sunrise in India: भारत में सबसे पहले सूरज कहां निकलता है. यह कोई बड़ा शहर नहीं, न ही कोई फेमस जगह है, बल्कि एक छोटा सा पहाड़ की ऊंचाईयों पर छिपा हुआ गांव है. इस गांव में सूरज सबसे पहले निकलता है. जब बाकी देशों में लोग सो रहे होते हैं, तो इस गांव में सूरज की किरणें सबसे पहले निकलती हैं. आइए आज हम आपको बताएंगे कि भारत में सबसे पहले सुबह कहां होती है.
कहां होती है सबसे पहले सुबह?
अरुणाचल प्रदेश के सुदूर इलाके में बसा एक बेहद छोटा सा गांव है, डोंग. यह गांव समुद्र तल से करीब 1240 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यह गांव भारत, चीन और म्यांमार की सीमा के पास है. यहां सूरज बाकी जगहों की तुलना में करीब एक घंटा पहले निकलता है.
कहां बसा है डोंग गांव
डोंग गांव लोहित नदी और साती नदी के मिलने वाली जगह के पास है. यही वजह है कि यह जगह अपनी बनावट के कारण खास है. यहां से सूरज का उगता हुआ दृश्य बहुत खूबसूरत दिखाई देता है. जिन लोगों को ट्रैकिंग और पहाड़ों में घूमने का शौक हो तो इस जगह पर उन्हें जरूर होना चाहिए.
सूरज निकलने का नजारा
डोंग में सर्दियों के समय सूरज करीब सुबह 5:54 बजे उगता है, जबकि बाकी जगहों पर सूरज करीब 7:00 बजे निकलता है. यहां सूरज का उगता हुआ नजारा बहुत ही सुंदर होता है. पहाड़ों में घूमने वाले लोग इसे देखने के लिए दुनिया भर से आते हैं.
डोंग का प्राकृतिक महत्व
डोंग गांव अरुणाचल प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान भी है. यहां के लोग डोनी-पोलो धर्म मानते हैं, जिसमें सूरज और चंद्रमा की पूजा होती है. डोंग की प्राकृतिक सुंदरता, जैसे घने जंगल, ऊंचे पहाड़ और साफ हवा, लोगों को अपनी तरफ खींचते हैं.
डोंग तक कैसे पहुंचें?
डोंग गांव तक पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी शहर वलोंग है, जो डोंग से करीब 7 किलोमीटर दूर है. वलोंग से डोंग तक पैदल जाना पड़ता है, जो करीब 30 मिनट का रास्ता है. यह ट्रैकिंग करने वालों के लिए एक मजेदार जगह है.
सनराइज फेस्टिवल
अरुणाचल प्रदेश सरकार ने डोंग में सनराइज फेस्टिवल (Sun Rise Festival) आयोजित करने का फैसला लिया है. यह त्योहार 29 दिसंबर, 2025 से 2 जनवरी, 2026 तक चलेगा. यह फेस्टिवल लोगों को बढ़ावा देना और डोंग की सांस्कृतिक और प्राकृतिक सुंदरता को लोगों के सामने लाना है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.









