GK Quiz: भारत का 'सोया हुआ राज्य' कौनसा है? नाम मिलने के पीछे अद्भुत है वजह

Sleeping State of India: सामान्य ज्ञान (GK) से जुड़ा यह सवाल अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा जाता है कि भारत के किस राज्य को 'सोया हुआ राज्य' (Sleeping State) कहा जाता है. इस राज्य का नाम है मध्य प्रदेश. इसे यह नाम यहां की भौगोलिक स्थिति और खनिज संपदा के कारण मिला है.  

Written by - Ishita Tyagi | Last Updated : Sep 30, 2025, 07:05 PM IST
  • यहां छुपे हैं हीरे और खनिज
  • बाघों और नदियों का प्रमुख घर
GK Quiz: भारत का 'सोया हुआ राज्य' कौनसा है? नाम मिलने के पीछे अद्भुत है वजह

Sleeping State of India: सामान्य ज्ञान की दुनिया में मध्य प्रदेश को एक बहुत ही रोचक नाम से जाना जाता है. 'सोया हुआ राज्य' (Sleeping State). यह नाम किसी आलस्य या शिथिलता के कारण नहीं दिया गया है, बल्कि इसके पीछे का कारण इसकी अद्वितीय भौगोलिक स्थिति और खनिजों का विशाल भंडार है. यह राज्य देश के ठीक बीचों-बीच स्थित है, और इसके भीतर मौजूद प्राकृतिक संपदा अभी तक पूरी तरह से अनदेखी या अप्रयुक्त रही है. यहां की मिट्टी के नीचे हीरे, तांबा, मैंगनीज और अन्य मूल्यवान खनिजों का एक बड़ा भंडार छिपा हुआ है, जिसके पूरी तरह से इस्तेमाल का काम अभी बाकी है. इसलिए, इसे एक ऐसा राज्य माना जाता है जो सोया हुआ है और अपनी अप्रयुक्त क्षमता के साथ जागने की राह देख रहा है.

मध्य प्रदेश है Sleeping State
मध्य प्रदेश को 'सोया हुआ राज्य' कहने के पीछे दो मुख्य कारण हैं, जो इसकी संभावनाओं और स्थिति से जुड़े हैं:

Add Zee News as a Preferred Source

1. मध्य प्रदेश हीरे का देश का एकमात्र उत्पादक है. यहां पर तांबा, मैंगनीज, चूना पत्थर और बॉक्साइट जैसे मूल्यवान खनिजों का विशाल भंडार है. यह माना जाता है कि यहां के खनिजों का एक बड़ा हिस्सा अभी भी जमीन के नीचे छिपा हुआ है और पूरी तरह से निकाला नहीं गया है. इसी अप्रयुक्त आर्थिक क्षमता के कारण इसे 'सोया हुआ राज्य' कहा जाता है.

2. मध्य प्रदेश को भारत का हृदय भी कहा जाता है, क्योंकि यह देश के ठीक मध्य में स्थित है. चूंकि यह समुद्र से दूर चारों तरफ से जमीन से घिरा हुआ है (Landlocked State), इसलिए इसे राज्य के मध्य में शांति से 'सोए हुए' राज्य के रूप में प्रतीकात्मक तौर पर देखा जाता है.

अन्य नाम और उपनाम
खनिज संपदा के अलावा, मध्य प्रदेश को इसकी प्राकृतिक विविधता और संरक्षण के कारण अन्य नामों से भी जाना जाता है.

टाइगर स्टेट (Tiger State)- मध्य प्रदेश को 'टाइगर स्टेट' भी कहा जाता है क्योंकि यह भारत में बाघों की सबसे अधिक संख्या का घर है. यहां कान्हा, बांधवगढ़ और पन्ना जैसे प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान हैं.

नदियों का मायका- यहां नर्मदा, ताप्ती, चंबल, सोन और बेतवा जैसी कई बड़ी नदियों का उद्गम होता है, इसलिए इसे 'नदियों का मायका' भी कहते हैं.

दलहन प्रदेश- यह राज्य दलहन (दालों) के उत्पादन में भी देश में सबसे आगे है.

ये भी पढ़ें- 3,000+ बख्तरबंद से लैस होगी इंडियन आर्मी, TATA के बाद महिंद्रा ने बनाया QRFV व्हीकल, बम-बारूद को समझती खिलौना

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

About the Author

Ishita Tyagi

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से ताल्लकु रखने वाली इशिता त्यागी को जनरल नॉलेज की खबरों में खूब दिलचस्पी है. इन्होंने अपनी पत्रकारिता करियर की शुरुआत ज़ी मीडिया के साथ की है. वो फिलहाल ज़ी भारत के लिए ट्रेनी जर्नलिस्ट है. ...और पढ़ें

ट्रेंडिंग न्यूज़