कोरोना पर राहत: 24 घंटे में घटी नये संक्रमितों की रफ्तार, रिकवरी रेट में बढ़ोत्तरी

कोरोना वायरस पर पहली बार कुछ राहत भरी खबर आई है. पहली बार कोरोना के नए एक दिन में मिलने वाले मरीजों की संख्या में कमी आयी है. लगातार चार दिनों से एक दिन में 60 हजार से अधिक लोग संक्रमण के शिकार हो रहे थे लेकिन पिछले 24 घंटे में केवल 53 हजार 601 नये मरीज मिले हैं.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 11, 2020, 12:24 PM IST
    • 24 घंटे में घटी नये संक्रमितों की रफ्तार
    • 24 घंटे में मिले 53 हजार 601 केस
    • देश में संक्रमितों की कुल संख्या 22,68,675
    • कोरोना से मरने वालों की संख्या 45 हजार के पार
कोरोना पर राहत: 24 घंटे में घटी नये संक्रमितों की रफ्तार, रिकवरी रेट में बढ़ोत्तरी

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की रफ्तार में पिछले 24 घंटे में सकारात्मक कमी आयी है. इसके अलावा 24 घंटे में रिकवरी रेट भी बढ़ी है. आपको बता दें कि पहली बार कोरोना के नए एक दिन में मिलने वाले मरीजों की संख्या में कमी आयी है. लगातार चार दिनों से एक दिन में 60 हजार से अधिक लोग संक्रमण के शिकार हो रहे थे लेकिन पिछले 24 घंटे में केवल 53 हजार 601 नये मरीज मिले हैं.

24 घंटे में मिले 53 हजार केस

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि संक्रमण के एक दिन में सामने आने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है और मंगलवार को यह आंकड़ा 53,601 रहा. देश में पिछले चार दिन से लगातार 60,000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे थे. मंगलवार को सामने आए 53,601 नए मरीजों के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 22,68,675 हो गई है.

कोरोना से मरने वालों की संख्या 45 हजार के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस की चपेट में आकर मौत के शिकार होने वालों पर आंकड़े जारी किए हैं. मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 871 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 45,257 हो गई है. मृतकों की संख्या में भी गिरावट हुई है और मृत्यु दर भी दो फीसदी से घटकर 1.99 फीसदी हो गई है.

क्लिक करें- बुलंदशहर में दर्दनाक घटना: छेड़छाड़ से युवती की मौत, अमेरिका में कर रही थी पढ़ाई

रिकवरी रेट में भी बढ़ोत्तरी

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के कुल संक्रमित अब 22 लाख 68 हजार से अधिक हो गए हैं. भारत में संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच एक दिन में 53 हजार नये केस मिलना राहत भरी बात है. साथ ही कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 15,83,489 हो गई है जिससे देश में स्वस्थ होने की दर भी 69.80 फीसदी हो गई है.

ट्रेंडिंग न्यूज़