नई दिल्लीः होली का त्योहार करीब है. 22 मार्च से होलाष्टक (Holashtak) प्रारंभ हो चुका है और आने वाली 28-29 मार्च में होलिका दहन (Holika Dahan) और होली (holi) का उत्सव मनाया जाएगा. जैसे-जैसे होली का त्योहार करीब आ रहा है कोरोना संकट एक बार फिर बढ़ रहा है.
कोरोना लॉकडाउन के एक साल बाद स्थिति यह है कि देश में अब तक ब्रिटेन, साउथ अफ्रीका और ब्राजील के नए वैरिएंट्स के 795 मरीज मिले हैं.
18 मार्च को देश ने इन वेरिएंट्स के साथ कुल 400 मामले दर्ज किए थे और 4 मार्च को 242 थे. आंकड़ों से पता चलता है कि केवल दो सप्ताह में मामले दोगुने हो गए हैं.
ऐसे में स्थिति यह बन रही है कि होली का त्योहार कहीं घर में रहकर न मनाना पड़ जाए. राज्यों ने कोरोना की बढ़ती स्थिति को देखते हुए होली व आने वाले त्योहारों को लेकर गाइड लाइन जारी की है. इस पर नजर डालते हुए देखते हैं कि कहां क्या हालात हैं.
दिल्ली में सार्वजनिक स्थलों पर नहीं मनेगी होली
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से डर का माहौल बनने लगा है. नए वैरिएंट मिलने के बाद लोगों में डर है कि कोरोना कहीं फिर से न फैल जाए. ऐसे में दिल्ली सरकार ने राजधानी में होली, नवरात्रि, शब-ए-बारात समेत अन्य त्योहारों पर सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक लगाई है.
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने भीड़ लगने पर सख्त कार्रवाई का फैसला किया है.
सार्वजनिक स्थान, पार्क, बाजार या धार्मिक स्थान पर सार्वजनिक उत्सव आयोजित करने पर रोक रहेगी. ट्रेनों, बसों और विमानों में भी सख्ती बढ़ा दी जाएगी. मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंटिंग के नियमों का सख्ती से पालन होगा. कोरोना के ज्यादा केसलोड वाले राज्यों से आने वालों का कोविड टेस्ट होगा.
रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही दिल्ली में एंट्री मिलेगी. पॉजिटिव होने पर क्वारंटीन किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश-बिहार सरकार ने भी उठाए कदम
कोरोना (Corona) को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार पहले से कदम उठा रही है. राज्य में धारा 144 लागू की गई थी, इसके अलावा योगी सरकार (CM Yogi) ने चरणबद्ध तरीके से टेस्टिंग करने का प्लान बनाया है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने बुजुर्गों और गंभीर बीमारी वाले लोगों को होली मनाने से बचने को कहा है. यह भी कहा गया है कि राज्य में बिना प्रशासन की अनुमति के कोई जुलूस या समारोह नहीं करने दिया जाएगा.
अगर कोई व्यक्ति अधिक कोरोना फैले राज्य से आ रहा है तो वहां से आने वालों की कोविड टेस्टिंग होगी.
प्रदेश में 24 से 31 मार्च के बीच आठवीं तक स्कूलों में होली की छुट्टी रहेगी. बिहार सरकार ने होली मिलन समारोहों पर रोक लगा दी है. दूसरे राज्यों से आने वालों की एयरपोर्ट्स और रेलवे स्टेशंस पर जांच की जाएगी. पाबंदियों के बीच होली मनेगी.
यह भी पढ़िएः Corona Update: Lockdown की ओर बढ़ रहे महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश, कैसे मनेगी होली
हरियाणा-चंडीगढ़ में भी नहीं मनेगी सार्वजनिक होली
चंडीगढ़ प्रशासन ने होली (Holi) से जुड़े सभी समारोहों पर रोक का आदेश जारी किया है. यहां बड़े पैमाने पर आयोजित होने वाले होली मिलन समारोह नहीं हो सकेगें.
होली मिलन समारोह नहीं हो पाएंगे. क्लब्स, होटलों और रेस्तरां में होली (Holi) पर कोई भीड़ नहीं होगी. उन्हें अपनी सीटिंग क्षमता के 50 फीसद पर संचालन करने को कहा गया है.
राज्य में किसी प्रकार की मेला, प्रदर्शनी की इजाजत नहीं होगी. राजनीतिक, समाजिक भीड़ के अलावा शादियों के लिए भी डिप्टी कमिश्नर से अनुमति जरूरी होगी. हरियाणा सरकार ने कोरोना के मद्देनजर होली का त्योहार सार्वजनिक तौर मनाने पर रोक लगाई.
यह भी पढ़िएः UP Holi festival Corona Guideline: योगी सरकार की तैयारी को 7 पॉइंट्स में समझिए
मुंबई-ओडिशा की होली भी रहेगी फीकी
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने सभी प्राइवेट/घरेलू सोसायटीज के भीतर और सावर्जनिक स्थानों पर होली (Holi) के आयोजन पर रोक लगा दी है. होलिका दहन (Holika Dahan) और रंग पंचमी आपको घर के भीतर ही खेलनी पड़ेगी. पालघर जिला प्रशासन ने भी ऐसे ही प्रतिबंध लागू किए हैं.
ओडिशा में भी सार्वजनिक स्थानों पर होली नहीं खेल सकेंगे. घरों में होली (Holi) खेलने पर कोई रोक नहीं है. राज्य में किसी प्रकार के धार्मिक और सांस्कृतिक समारोहों की अनुमति नहीं होगी.
मप्र (Madhya Pradesh) में भी घरों के भीतर मनेगी होली
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से घरों के भीतर होली मनाने की अपील की है. होली के मौके पर कोई मेला नहीं होगा. किसी भी आयोजन में 20 से ज्यादा लोग नहीं जुट सकेंगे. मास्क को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. राज्य के स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद हैं. इसके अलावा किसी भी अन्य आयोजन, होली मिलन समारोह की अनुमति नहीं है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.