मार्च में हुई सरकार की चांदी, जीएसटी कलेक्शन में बनाया नया रिकॉर्ड

मंत्रालय ने कहा, ‘‘GST राजस्व पिछले छह महीनों के दौरान एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 1, 2021, 04:07 PM IST
  • नकली-बिलिंग के खिलाफ गहरी निगरानी की गई
  • मार्च 2021 के दौरान जीएसटी राजस्व सबसे अधिक
मार्च में हुई सरकार की चांदी, जीएसटी कलेक्शन में बनाया नया रिकॉर्ड

नई दिल्लीः वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि मार्च में GST संग्रह बढ़कर 1.23 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया,

जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 27 प्रतिशत अधिक है.

पिछले छह महीनों में एक लाख करोड़ से अधिक राजस्व
मंत्रालय ने कहा, ‘‘GST राजस्व पिछले छह महीनों के दौरान एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है, और इस अवधि में तेजी से वृद्धि के रुझानों से महामारी के बाद आर्थिक सुधार के स्पष्ट संकेत मिलते हैं.’’

नकली-बिलिंग के खिलाफ निगरानी
वित्त मंत्रालय ने यह भी कहा कि GST, Income Tax और सीमा शुल्क आईटी प्रणाली सहित बहुपक्षीय स्रोतों से मिलने वाले डेटा का इस्तेमाल करके नकली-बिलिंग के खिलाफ गहरी निगरानी की गई है, जिसने राजस्व संग्रह में योगदान किया.

यह भी पढ़िएः IBPS Clerk Mains 2020 का रिजल्ट हुआ जारी, इस लिंक पर करें चेक

इतना रहा राजस्व
सकल GST राजस्व मार्च 2021 में 1,23,902 करोड़ रुपये रहा, जिसमें केंद्रीय GST के 22,973 करोड़ रुपये, राज्य GST के 29,329 करोड़ रुपये और

एकीकृत GST के 62,842 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर जमा 31,097 करोड़ रुपये सहित), और उपकर के 8,757 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर जमा 935 करोड़ रुपये सहित) शामिल हैं.

पिछले साल से 27 प्रतिशत अधिक राजस्व
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘मार्च 2021 के दौरान जीएसटी राजस्व, जीएसटी की शुरुआत से सबसे अधिक है. पिछले पांच महीनों में GST राजस्व संग्रह की प्रवृत्ति के अनुरूप ही मार्च 2021 में राजस्व संग्रह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 27 प्रतिशत अधिक है.’’

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़