कैट्स वॉरियर में होंगी अथाह शक्तियां, विनाशक मिसाइलों से लैस कर रहा HAL; लड़ाकू विमानों को दौड़ाकर मारेगा ये ड्रोन

एयरक्राफ्ट के बाद टेक्नोलॉजी से लैस खतरनाक ड्रोन बनाने होड़ में पूरी दुनिया शामिल है. इसकी वजह युद्ध के मैदान में बिना लाइफ थ्रेट के दुश्मनों के खेमें में ड्रोन की मदद से भारी तबाही मचाने की क्षमता है.

Written by - Saurabh Pal | Last Updated : Oct 13, 2025, 08:59 PM IST
  • HAL ने CATS Warrior को विनाशक बनाया
  • तेजस और Su-30MKI का लॉयल विंगमैन
कैट्स वॉरियर में होंगी अथाह शक्तियां, विनाशक मिसाइलों से लैस कर रहा HAL; लड़ाकू विमानों को दौड़ाकर मारेगा ये ड्रोन

HAL Upgrading CATS Drone: एयरक्राफ्ट के बाद टेक्नोलॉजी से लैस खतरनाक ड्रोन बनाने होड़ में पूरी दुनिया शामिल है. इसकी वजह युद्ध के मैदान में बिना लाइफ थ्रेट के दुश्मनों के खेमें में ड्रोन की मदद से भारी तबाही मचाने की क्षमता है. इस दिशा में अब भारत की हिंदुस्तान एयरोनॉनिक्स लिमिटेड यानी HAL ने एक क्रांतिकारी कदम उठाया है. HAL अपने कॉम्बैट एयर टीमिंग सिस्टम यानी CATS वॉरियर अनमैन्ड कॉम्बैट एरियल व्हीकल (UCAV) को देश में बनी घातक मिसाइलों से लैस कर रहा है. 

CATS वॉरियर में HAL का यह अपग्रेड स्वदेशी ड्रोन और ज्यादा खतरनाक बना देगा. हालही में इस ड्रोन को अस्त्र MK1 के साथ दिखाया गया था. इस बदलाव से यह ड्रोन बिना दुश्मनों को देखे ही लंबी दूरी से हवा से हवा में मार करने में सक्षम हो गया है. अब इसमें एक और अपग्रेड किया जा रहा है. इस ड्रोन को अब शक्तिशाली अस्त्र MK-2 और MK-3 से लैस करने की तैयारी चल रही है. इस बदलाव से CATS वॉरियर की शक्तियों में बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी. 

Add Zee News as a Preferred Source

दूर से ही कर देगा दुश्मनों का खात्मा
IDRW की रिपोर्ट के मुताबिक, CATS वॉरियर में ये अपडेट ऐसी क्षमताएं लगाएंगे, जिससे यह ड्रोन फाइटर और एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम द्वारा नियंत्रित रडार निर्देशित हमले संभव होंगे. इसको सरल भाषा में कहें तो ये फाइटर जेट से निकले वाली आग की गर्मी का पीछा करके हमला कर सकेगा. इसके अलावा यह विवादित सीमा क्षेत्र में बिना घुसे दुश्मन के ठिकानों पर हमला करने में सक्षम होगा. ये सभी बदलाव ऑपरेशन सिंदूर के बाद किए जा रहे हैं. क्योंकि भारतीय एयरफोर्स ने अपनी युद्ध रणनीति को मॉडर्न वॉरफेयर के तर्ज पर बदल रही है. 

तेजस और SU-30 MKI फाइटर विमान को मिला घातक साथी
CATS वॉरियर को लॉयल विंगमैन भी कह सकते हैं. क्योंकि यह फाइटर जेट के साथ खतरनाक मिशनों में शामिल होगा. यह ड्रोन तेजस या Su-30MKI जैसे फाइटर लड़ाकू विमानों के साथ मिशन पर जाएगा. अस्त्र MK1 करीब 154 किलो की भारी भरकम मिसाइल है. इसमें  सक्रिय रडार सीकर है, जिसकी रेंज 110 किलोमीटर तक बताई जा रही है. यानी 110 किलोमीटर तक यह किसी भी मिसाइल, फाइटर जेट या ड्रोन को खोज सकती है. ये मिसाइलें ड्रोन के पंख में आसानी से फिट हो जाती है. ड्रोन के हर पंख पर दो-दो मिसाइलें लग सकती हैं, जिससे ड्रोन जल्दी-जल्दी लक्ष्य को खोजकर मिसाइल से हिट कर सकता है. 

ये भी पढ़ें- इंडियन एयरफोर्स को मिला 'छलिया' फाइटर जेट, दुश्मन समझेगा असली लड़ाकू विमान, लेकिन निकलेगा 'अभय' डेकॉय ड्रोन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

About the Author

Saurabh Pal

सौरभ पाल का नाता उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से है. इन्होंने अपनी पढ़ाई देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से की है. सौरभ को लिखने-पढ़ने का शौक है. ...और पढ़ें

ट्रेंडिंग न्यूज़