'नवरात्रि में हिंदू भी खाते हैं मीट', बैन के खिलाफ कांग्रेस नेता की टिप्पणी

नवरात्रि के दौरान मीट बैन करने के फैसले को लेकर कांग्रेस नेता ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है कि इस दौरान हिंदू भी मीट खाते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 7, 2022, 04:28 PM IST
  • नवरात्रि में मीट बैन पर सियासत तेज
  • कांग्रेस ने फैसले को बताया बकवास
'नवरात्रि में हिंदू भी खाते हैं मीट', बैन के खिलाफ कांग्रेस नेता की टिप्पणी

नई दिल्ली: देश में नवरात्रि और रमजान का पवित्र त्यौहार जारी है, ऐसे में नवरात्रि के दौरान मीट की दुकान बंद रखने पर हो रहे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस नेता नगमा मोरारजी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उनके मुताबिक, इनसब पर सियासत करना बेकार है, हमें महंगाई पर बात करनी चाहिए. भाजपा और आरएसएस के लोग ध्यान भटकाने की बात कर रहे हैं. नहीं चाहते कि किसी तरह से महंगाई पर बात हो. हर दिन एक नया मुद्दा निकालते हैं, कभी हिजाब को हटा दो, कभी कहते हैं मीट हटा दो.

साथ ही उन्होंने इस मसले पर सवाल पूछा कि, हमारे देश में ज्यादातर हिंदू हैं. इनमें से कितने फीसदी हिंदू नवरात्रि में उपवास रखते हैं? कितने हिंदू नवरात्रिों में भी नॉनवेज खाते हैं, यदि खाते हैं तो आप एक जगह पर लागू करके क्या करना चाहते हैं?

कांग्रेस नेता ने फैसले को बताया बकवास

हाल ही में कुछ जगहों पर नवरात्रि के दौरान मीट के दुकानें बंद करने के आदेश आए, जिन्हें कई जगहों पर वापस भी ले लिया गया है. हालंकि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम महापौर की तरफ से भी इसी तरह के आदेश दिए गए हैं, लेकिन दिल्ली में लिखित में ऑर्डर न आने के कारण मीट का व्यापार करने वाले लोगों ने अपनी दुकानें खुली रखी.

इस मसले पर कांग्रेस नेता नगमा मोरारजी ने कहा कि इस तरह के फैसले बकवास हैं क्योंकि हर धर्म का आदर सम्मान होना चाहिए. हमारे देश में ज्यादातर हिंदू हैं. इनमें से कितने फीसदी हिंदू नवरात्रि में उपवास रखते हैं? कितने हिंदू नवरात्रि में भी नॉनवेज खाते हैं, यदि खाते हैं तो आप एक जगह पर लागू करके क्या करना चाहते हैं?

देश में न लाएं तालिबानी सोच

उन्होंने कहा कि जो लोग खाते हैं उन्हें खाने दीजिए यह तालिबानी सोच और विचार आप इस देश में लाने की कोशिश कर रहे हैं, यह बिल्कुल ना मंजूर है और गलत है. हमारे घर में भी जिन्हें नॉन वेज खाना होता है वह खाते हैं, किसी घर में बनता है और किसी घर में नहीं बनता है. हर एक की थाली में क्या जाने वाला है क्यों जाने वाला है और किस लिए, वहीं क्या पहनने वाला है इन सब चीजों पर रोकथाम नहीं होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि भारत एक आजाद देश है इसमें जिसको जो खाना है वह खा सकता है. जब तक आप देश विरोधी कोई बात नहीं कर रहे हो या जनविरोधी बात नहीं कर रहे हो तब तक आप पर क्या पाबंदी है? महंगाई आग लगा चुकी है, लोगों के पास काम नहीं है बेरोजगार हैं, हमें इन मुद्दों पर फिक्र करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- यूपी में फिर टोपी-टोपी, भाजपा नेता ने बताया- भगवा और लाल में अंतर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़