केजरीवाल पर बरसे अमित शाह! पढ़ें, 8 बड़ी बातें

देश की राजधानी दिल्ली को लेकर सियासी जंग का सिलसिला तेज होता जा रहा है. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर करारा प्रहार किया है. यहां पढ़ें, अमित शाह की 8 बड़ी बातें

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 6, 2020, 03:12 PM IST
    1. गृहमंत्री अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल को लताड़ा
    2. सीएम केजरीवाल को दिल्ली वालों का धोखेबाज बताया
    3. दिल्ली साइकिल वॉक के शिलान्यास समारोह को किया संबोधित
    4. दिल्ली में 15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगवाने को लेकर पूछा सवाल
केजरीवाल पर बरसे अमित शाह! पढ़ें, 8 बड़ी बातें

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने नई दिल्ली में दिल्ली साइकिल वॉक के शिलान्यास समारोह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सीएम केजरीवाल पर जोरदार हमला किया. आपको शाह के संबोधन की 8 बड़ी बातें बताते हैं.

1. 20% तक प्रदूषण कम करने का दावा

'मुझे यकीन है कि जब साइकिल ट्रैक प्रभावी होगा और इसे योजना के अनुसार बनाया जाएगा, तो यह दिल्ली के प्रदूषण को 20% तक कम कर देगा. जब दिल्ली के ये नए रास्ते पर 50 लाख से ज्यादा यात्री जब साईकल पर जाते होंगे तो साईकल चलाना ही फैशन होने वाला है.'

2. केजरीवाल पर लगाया गंभीर आरोप

'दिल्ली में आप सरकार ने सबसे ज्यादा दिल्ली के गरीब और गांव का नुकसान किया है. मोदी जी जो आयुष्मान भारत योजना लाए हैं, केजरीवाल जी अपने राजनीतिक स्वार्थ के कारण उसका लाभ गरीब को मिलने नहीं दे रहे हैं. इसका जवाब इस चुनाव में गरीब जनता आपसे मांगने वाली है.'

3. 'दिल्ली की जनता मोदी जी के साथ'

'केजरीवाल जी आपके मन में भय है कि अगर आयुष्मान योजना दिल्ली में चालू हो गई तो दिल्ली की जनता और मोदी जी के बीच में जुड़ाव आ जाएगा. केजरीवाल जी मैं बता दूं कि आप गलत सोच रहे हो, जुड़ाव हो चुका है और दिल्ली की जनता मोदी जी के साथ है.'

4. सीसीटीवी कैमरे पर तीखे सवाल

'केजरीवाल जी आपने दिल्ली में 15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगवाने को कहा था जिनकों आज भी दिल्ली की जनता ढूंढ रही है कि कहां लगे हैं?'

5. 'आप' सरकार को बताया धोखेबाज

'दिल्ली में पांच साल की जगह पांच महीने की सरकार चली. पांच साल में केजरीवाल सरकार ने कुछ नहीं किया बस पांच महीने में विज्ञापन देकर दिल्ली की जनता की आंख में धूल झोंकने का काम किया.'

6. मोदी सरकार की उपलब्धि गिनाई

'आज मैं दिल्ली के झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों से कहता हूं कि आप चिंता मत करिए जहां झुग्गी है वहीं मकान देने का काम नरेन्द्र मोदी जी करने वाले हैं. एक पायलट प्रोजेक्ट भी शुरू हो गया है, 20 हजार झुग्गियों को मकान देने की शुरुआत हो गई है.'

7. विपक्ष को लगाई फटकार

'AAP और कांग्रेस, खासकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी देश के अल्पसंख्यकों को गुमराह कर रहे हैं. CAA के तहत किसी की नागरिकता रद्द नहीं की जाएगी, यह नागरिकता देने के लिए एक अधिनियम है. ये दल उन दंगों के लिए जिम्मेदार हैं, जो भड़के थे.'

8. 'देश विरोधी नारे लगाने वालों के साथ AAP'

'भारत विरोधी नारे लगाने वाले छात्रों को सलाखों के पीछे डाला जाना चाहिए या नहीं? लेकिन केजरीवाल (दिल्ली के सीएम) पुलिस को मुकदमा चलाने की मंजूरी नहीं दे रहे हैं.'

इसे भी पढ़ें: राजधानी दिल्ली में अमित शाह की दहाड़! यहां पढ़ें, 10 बड़ी बातें

ट्रेंडिंग न्यूज़