10 वीं बोर्ड रिजल्ट: अक्सर बच्चों से पूछने पर कि वह बड़े होकर क्या बनेंगे तो वह फौजी, पुलिस और डॉक्टर आदि बनने के बारे में बताते हैं. लेकिन देश की सेवा करने का फैसला लेना एक साहिस कदम होता है, जिसे बच्चे से लेकर जवानी तक साथ लेकर चलना पड़ता है. भारत में बहुत से परिवार ऐसे हैं, जो बचपन से ही बच्चों की बड़ा होकर एक अच्छा फौजी बनाने की दिशा में कदम उठा लेते हैं.
एक बात और कि भारतीय सेना में शामिल होने के लिए आपकी समझ तो अच्छी होनी ही चाहिए, लेकिन किन्हीं भर्तियों में कम पढ़ाई के साथ भी भर्ती संभव है. जिन बच्चों ने बेशक 10वीं की हो, वे भी सेना में अपनी सेवा दे सकते हैं. ऐसे में हर बच्चे के फौजी बनने के सपने को पूरा करने के लिए भारत सरकार की अग्निपथ योजना चल रही हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
क्या है अग्निपथ योजना?
भारत सरकार ने 14 जून 2022 को नई सैन्य भर्ती योजना को शुरु किया, इस योजना का नाम अग्निपथ योजना है. अग्निपथ योजना से तीनों ही सेनाओं में भर्ती पा सकते हैं. इस योजना के तहत भर्ती किए गए जवानों को पहले केवल 4 साल के लिए आर्मी में जोड़ा जाता है.
अग्निपथ योजना के लिए एलिजिबिलिटी
1.अग्निपथ में भर्ती होने के लिए अप्लीकेंट इंडियन सिटीजन होना चाहिए.
2. अग्निवीर बनने के लिए 17.5 से 21 साल के बीच उम्र होनी चाहिए.
3. जल, थल और वायु सेना में भर्ती होने के लिए तीनों सेनाओं के फिजिकल और मेडिकल के पेरामीटर्स को पूरा करना होगा.
4. साथ ही अग्निपथ में भर्ती होने के लिए अप्लिकेंट की 10वीं या 12वीं की परीक्षा पास होना चाहिए.
अग्निपथ के लिए कैसे करें अप्लाई?
अग्निपथ योजना में भर्ती होने के लिए कॉलेज/इंस्टीट्यूट में कैंपस प्लेसमेंट की जाती है. इसके अलावा तीनों सेनाओं ने अपने-अपने पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन का भी ऑप्शन दिया है. हालांकि सबसे पहले आपको पोर्टल पर ही रजिस्ट्रेशन करना होगा. कौन से पद खाली हैं इसकी जानकारी भी आप पोर्टल से ले सकते हैं. तीनों सेनाओं के लिए भर्ती के नियम और सलेक्शन प्रोसेस अलग है.
अग्निपथ योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
1. आधारकार्ड
2. शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र
3. आवास प्रमाण पत्र
4. पासपोर्ट साइज फोटो
5. डोमिसाइल सर्टिफिकेट
6. साथ ही किसी भी हिंसक प्रदर्शन में शामिल नहीं थे इसके लिए वेरिफाइड पत्र चाहिए होगा.