यूपी में 75 तो बिहार में 38, आखिर दिल्ली में कितने जिले हैं? जानें- राजधानी के किस District में है आपका घर

Delhi Districts Name: दिल्ली में कुल 11 जिले हैं और इन्हें 33 सब-डिवीजन में बांटा गया है. दिल्ली के जो 11 जिले हैं. उनमें एक नई दिल्ली जिला अलग से है. दिल्ली का कुल क्षेत्रफल 1484 स्क्वायर किलोमीटर है.    

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Jun 12, 2025, 12:01 PM IST
यूपी में 75 तो बिहार में 38, आखिर दिल्ली में कितने जिले हैं? जानें- राजधानी के किस District में है आपका घर

Delhi Biggest District: दिल्ली देश की राजधानी है, लेकिन ये कोई एक जिला नहीं है. राजधानी दिल्ली में कुल 11 जिले आते हैं. दिल्ली भारत की राजधानी के साथ ही एक केंद्र शासित प्रदेश भी है. 

दिल्ली का क्षेत्रफल इतना नहीं है और यह बाकी के राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश में अपने क्षेत्रफल के मामले में 32वें नंबर पर आता है. बता दें कि दिल्ली का कुल क्षेत्रपल 1484 स्क्वायर किलोमीटर है.

जैसा कि ऊपर बताया दिल्ली में कुल 11 जिले हैं और इन्हें 33 सब-डिवीजन में बांटा गया है. दिल्ली के जो 11 जिले हैं. उनमें नई दिल्ली एक जिला है.

दिल्ली के 11 जिलों के नाम
उत्तर दिल्ली (North Delhi)
उत्तर-पूर्वी दिल्ली (North-East Delhi)
उत्तर-पश्चिम दिल्ली (North-West Delhi)
पश्चिम दिल्ली (West Delhi)
दक्षिण दिल्ली (South Delhi)
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली (South-West Delhi)
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली (South-East Delhi)
नई दिल्ली (New Delhi)
मध्य दिल्ली (Central Delhi)
शाहदरा (Shahdara)
पूर्व दिल्ली (East Delhi)

बता दें कि 1997 तक दिल्ली में कुल 9 जिले थे जो बाद में 2012 में 11 हो गए. 2012 में दक्षिण-पूर्वी दिल्ली और शाहदरा दो जिले बने थे. इससे पहले की बात करें तो 1970 में दिल्ली में सिर्फ चार जिले थे. इनमें नई दिल्ली मध्य दिल्ली, उत्तर दिल्ली, दक्षिण दिल्ली शामिल थे. 

दिल्ली का सबसे बड़ा जिला
बात दिल्ली के सबसे बड़े जिले की करें तो यह दक्षिण-पश्चिम दिल्ली है. इसका क्षेत्रफल 421 वर्ग किमी है. इसके इलाकों में द्वारका, कापसहेड़ा और नजफगढ़ जैसे इलाके आते हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़