किस राज्य में हुई कितनी सड़क दुर्घटनाएं, हादसों में युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020 में 30.1 प्रतिशत मौतें और 26 प्रतिशत चोट की घटनाएं हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करने के कारण हुईं. इसी तरह, 11 प्रतिशत से अधिक मौतें और घायल होने की घटनाएं सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करने के कारण हुईं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 25, 2022, 11:33 PM IST
  • किस राज्य में हुई कितनी सड़क दुर्घटनाएं
  • हादसों में युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा
किस राज्य में हुई कितनी सड़क दुर्घटनाएं, हादसों में युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा

नई दिल्लीः साल 2020 के दौरान कुल 1,20,806 घातक दुर्घटनाएं हुईं. इन दुर्घटनाओं में ज्यादातर युवा वर्ग के लोग इसकी चपेट में आए. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी एक नयी रिपोर्ट से यह जानकारी मिली. ‘भारत में सड़क दुर्घटनाएं-2020’ नामक रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल 1,20,806 घातक दुर्घटनाओं में से 43,412 (35.9 प्रतिशत) दुर्घटनाएं राष्ट्रीय राजमार्गों पर, 30,171 दुर्घटनाएं (25 प्रतिशत) राज्य के राजमार्गों पर हुईं.

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 47,223 दुर्घटनाएं (39.1 प्रतिशत) अन्य सड़कों पर हुईं. वर्ष 2020 में घातक दुर्घटनाओं की कुल संख्या 2019 के 1,37,689 के आंकड़े से 12.23 प्रतिशत कम है. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘सड़क दुर्घटना की गंभीरता को प्रति 100 दुर्घटनाओं में मारे गए व्यक्तियों की संख्या से मापा जाता है.

2020 के दौरान आई वृद्धि

हालांकि, 2020 के दौरान इसमें 2.3 प्रतिशत अंक की वृद्धि देखी गई.’’ रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020 के दौरान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 3,66,138 सड़क दुर्घटनाएं हुई जिसमें 1,31,714 लोगों की जान गई और 3,48,279 लोग घायल हुए. रिपोर्ट में कहा गया कि 2020 के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों की कुल संख्या 2019 की तुलना में 12.6 प्रतिशत कम थी.

रिपोर्ट के अनुसार 2020 के दौरान दुर्घटना की चपेट में आने वालों में 18-45 वर्ष के आयु वर्ग के युवा वयस्कों का हिस्सा 69 प्रतिशत था. वहीं, 18-60 वर्ष के कामकाजी आयु वर्ग के लोगों की हिस्सेदारी कुल सड़क दुर्घटनाओं में 87.4 प्रतिशत थी. रिपोर्ट में कहा गया कि सड़क दुर्घटनाओं में शामिल वाहन श्रेणियों में, दोपहिया वाहनों की संख्या 2020 के दौरान कुल दुर्घटनाओं और घातक घटनाओं में सबसे अधिक रही.

किस राज्य में कितने दुर्घटना

राज्य के मोर्चे पर, तमिलनाडु में 2020 में राष्ट्रीय राजमार्गों पर सबसे अधिक दुर्घटनाएं हुईं, लेकिन सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक रही. रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘2020 में सड़क दुर्घटनाओं और मौतों में उल्लेखनीय कमी दर्ज करने वाले प्रमुख राज्य तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और केरल हैं.’’

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020 में 30.1 प्रतिशत मौतें और 26 प्रतिशत चोट की घटनाएं हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करने के कारण हुईं. इसी तरह, 11 प्रतिशत से अधिक मौतें और घायल होने की घटनाएं सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करने के कारण हुईं.

रिपोर्ट के अनुसार, 2020 के दौरान 50 प्रतिशत से अधिक दुर्घटनाओं और मौतों के लिए 10 साल तक के वाहनों का योगदान रहा, इसके बाद 10-15 साल पुराने वाहनों (12.8 प्रतिशत) और 15 वर्ष (12 प्रतिशत) से अधिक के वाहनों का स्थान है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान से प्रशिक्षण, आतंकियों से रिश्ता, जानें- यासीन मलिक के बारे में सबकुछ

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़