सीजफायर के सन्नाटे के बीच इंडियन एयरफोर्स की धमक; 'ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी', क्या कुछ बड़ा होने वाला है?

भारतीय वायुसेना ने एक्स पर पोस्ट लिखते हुए कहा है, 'ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है.' साथ ही, आगे की कार्रवाई के बारे में जल्द ही डिटेल जानकारी देने की बात कही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 11, 2025, 03:33 PM IST
  • भारतीय वायुसेना ने एक्स पर लिखा पोस्ट
  • ऑपरेशन सिंदूर जारी की दी सूचना
सीजफायर के सन्नाटे के बीच इंडियन एयरफोर्स की धमक; 'ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी', क्या कुछ बड़ा होने वाला है?

iaf operations sindoor still on: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान तिलमिला उठा. न केवल उसने सीजफायर तोड़ा, बल्कि भारत पर ड्रोन अटैक की नापाक कोशिश की. भारत की मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने हर हमले को नाकाम किया. इतना ही नहीं, भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान पर ताबड़तोड़ कई मिसाइलें दागी. पाकिस्तान का हश्र ये हुआ कि देखते ही देखते, उसके दर्जनों एयरबेस खंडहर में तब्दील हो गए. इस काम को अंजाम तक भारतीय वायुसेना ने पहुंचाया. ऐसे में भारतीय वायुसेना ने आज सोशल मीडिया एक्स पर एक ऐसा पोस्ट लिखा है, जिससे पूरे पाकिस्तान में खलबली मचनी तय है.

ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी- IAF
10 मई की रात देश की पश्चिमी सीमा पर सीजफायर की छिटपुट घटनाएं सामने आईं, जिसके बाद आधी रात को विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. और सीजफायर तोड़ने के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार बताया. हालांकि इसके बाद हर तरफ शांति रही.

इस बीच, IAF ने आज अपने सोशल हैंडल पर एक पोस्ट लिखा. जिसमें कहा गया- 'भारतीय वायु सेना (IAF) ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सौंपे गए कार्यों को सटीकता के साथ सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. ऑपरेशन राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप सोच-समझकर और विवेकपूर्ण तरीके से पूरा किया.'

IAF ने आगे कहा- 'चूंकि ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए समय रहते पूरी जानकारी दी जाएगी. IAF सभी से अपील करता है कि वे अटकलें लगाने और फर्जी खबरों के प्रचार-प्रसार से बचें.'

क्या अभी भी हो सकती है कार्रवाई?
भारतीय वायुसेना के इस बयान के बाद पाकिस्तान में खलबली मचनी तय है. आशंका जताई जा रही है कि भारतीय वायुसेना ऑपरेशन सिंदूर के तहत कभी भी कार्रवाई शुरू कर सकती है. बता दें, इससे पहले भारत सरकार ने कहा था कि देश में किसी भी प्रकार के आतंकी हमले को युद्ध की घोषणा माना जाएगा. 

बता दें, पहलगाम की बर्बरता में शामिल आतंकी अभी भी गिरफ्त से बाहर हैं. जिनको लेकर सर्च ऑपरेशन जारी है. वहीं, 6-7 मई की रात भारतीय सेना ने आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेने वाले टीआरएफ के मुख्य सेंटर लश्कर ए तैयब्बा के ठिकानों पर स्ट्राइक की. जिसमें करीब 70 से अधिक आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया.

ट्रेंडिंग न्यूज़