भारतीय वायु सेना को मिलेंगे 12 धाकड़ फाइटर जेट्स, तेजस के 'तेज' से हिल जाएगा दुश्मन!

Tejas MK1 Fighter Jet: भारत अपनी रक्षा शक्ति को लगातार मजबूत कर रहा है. अब खबर आई है कि 2025 में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) भारतीय वायुसेना को 12 तेजस Mk1A फाइटर जेट सौंपेगा. तेजस Mk1A का निर्माण बेंगलुरु और नासिक में हो रहा है. यह 4.5 पीढ़ी का स्वदेशी मल्टी-रोल फाइटर जेट है, जो आधुनिक युद्ध में सक्षम है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 17, 2025, 01:30 PM IST
  • बेंगलुरु और नासिक में फाइटर जेट बन रहे
  • इसी साल वायु सेना को दे दिए जाएंगे ये जेट
भारतीय वायु सेना को मिलेंगे 12 धाकड़ फाइटर जेट्स, तेजस के 'तेज' से हिल जाएगा दुश्मन!

Tejas MK1 Fighter Jet: भारत और पाकिस्तान के बीच भले युद्ध विराम हो गया हो, लेकिन तनाव अभी भी बना हुआ है. भारत ने पाकिस्तान पर लगाए प्रतिबंधों को अभी तक हटाया नहीं है. इससे स्पष्ट है कि भारत इस बार पाक को माफ नहीं करने वाला. अब भारत अपनी डिफेंस पावर को भी लगातार बूस्ट करने का काम कर रहा है. खबर आई है कि इसी साल यानी 2025 में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानी HAL भारतीय वायुसेना (IAF) को 12 तेजस एलसीए Mk1A फाइटर जेट सौंपेगी. इससे भारतीय वायु सेना की ताकत में जबरदस्त इजाफा होगा और दुश्मन को भी कड़ा संदेश जाएगा.

अमेरिकी कंपनी ने भेज दिया इंजन
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बताया है कि तेजस Mk1A लड़ाकू फाइटर जेट आगामी कुछ महीनों में ही तैयार हो जाएगा. ये ऐलान इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि हाल ही में अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक (GE) एयरोस्पेस ने इंजन डिलीवरी शुरू की है. इसके बाद ही तेजस की डिलीवरी की उम्मीद संभव हो पाई है.

यहां हो रहा है तेजस का निर्माण
तेजस Mk1A का निर्माण HAL दो जगहों पर कर रहा है, बेंगलुरु और नासिक. जैसे-जैसे मांग बढ़ती जा रही है, HAL अपनी एयरक्राफ्ट और हेलिकॉप्टर निर्माण क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है. खासकर नासिक की फैक्ट्री का विस्तार किया जा रहा है.

4.5 पीढ़ी का मल्टी-रोल फाइटर जेट है
तेजस Mk1A भारत में विकसित स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस का अपडेटेड वर्जन है. यह 4.5 पीढ़ी का मल्टी-रोल फाइटर जेट है. ये आधुनिक युद्ध को मजबूती से लड़ सकता है. इसमें सर्वाइवल और ऑपरेशनल एफिशिएंसी भी है. HAL ने बताया कि अप्रैल 2025 तक उसका ऑर्डरबुक लगभग ₹1.89 लाख करोड़ का है. ये बीते साल ₹94,000 करोड़ था. उन्होंने बताया कि आने वाले ऑर्डर में 97 तेजस Mk1A फाइटर जेट्स, 143 एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर्स 10 डॉर्नियर विमान शामिल हैं. इन तीनों ऑर्डर की कुल कीमत ₹1.25 लाख करोड़ बताई जा रही है.

ट्रेंडिंग न्यूज़