भारत का 'देसी राफेल' कहलाएगा ये फाइटर जेट, तेज इतना कि अमेरिकी वैज्ञानिक भी रह जाएंगे हैरान!

Tejas MK1A Fighter Jet Power: HAL जल्द ही तेजस MK1A की डिलीवरी शुरू करेगा. भारत का स्वदेशी तेजस MK1A फाइटर जेट जल्द ही टेस्टिंग के लिए तैयार होगा.ये अमेरिकी F-16 और फ्रांस के राफेल से टक्कर ले सकता है. चीन द्वारा पाकिस्तान को 40 J-35 जेट बेचने की डील के बाद भारत की सैन्य ताकत बढ़ाने की जरूरत है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 22, 2025, 08:04 AM IST
  • तेजस MK1A 4.5 पीढ़ी का लड़ाकू विमान है
  • ये फाइटर जेट 1.8 मैक की स्पीड से दौड़ता है
भारत का 'देसी राफेल' कहलाएगा ये फाइटर जेट, तेज इतना कि अमेरिकी वैज्ञानिक भी रह जाएंगे हैरान!

Tejas MK1A Fighter Jet Power: दुनिया भारत में अमेरिकी F-16 और फ्रांस के राफेल फाइटर जेट के कसीदे पढ़े जाते हैं. लेकिन अब भारत इनकी टक्कर का ही एक लड़ाकू विमान बना रहा है. चीन की हाल ही में डील हुई, जिसके तहत वह 40 J-35 फाइटर जेट पाकिस्तान को बेचेगा. ऐसे में भारत के लिए जरूरी है कि वह अपनी ताकत में तेजी से इजाफा करे. इस बीच राहत की ये खबर सामने आई है कि HAL जल्द ही तेजस MK1A फाइटर जेट की डिलीवरी शुरू कर सकती है.

वायुसेना और HAL के बीच ये डील हुई थी
दरअसल, भारतीय वायुसेना ने साल 2021 में HAL के साथ 83 तेजस MK1A विमानों का सौदा किया था. तब इस सौदे की कीमत 48000 करोड़ रुपये थी. अब ये डील  97 तेजस MK1A फाइटर जेट की हो गई है, जिससे सौदे की कीमत 67000 करोड़ रुपये हो चुकी है. इसी साल  जुलाई में तेजस MK1A की फ्लाइट टेस्टिंग की जाएगी. इसके बाद ये वायुसेना को मिलने शुरू हो जाएंगे.

तेजस MK1A में क्या खूबियां हैं?
- तेजस LCA के मुकाबले में MK1A में कई बड़े अपडेट्स किए गए हैं.
- तेजस MK1A जेट 4.5 पीढ़ी का लड़ाकू विमान है.
- तेजस MK1A एक सुपरसोनिक फाइटर जेट है, जो 1.8 मैक की स्पीड से दौड़ता है.
- तेजस MK1A जेट 2222 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम है.
- तेजस MK1A से बियॉन्ड विजुअल रेंज यानी BVR मिसाइल से अटैक किया जा सकता है.
- तेजस MK1A की मदद से उस टारगेट को भी निशाना बना सकते हैं, जिसे पायलट नहीं देख पाता.

F-16 से बेहतर, राफेल को देगा टक्कर
रिपोर्ट बताती हैं कि तेजस MK1A फाइटर जेट कुछ मायनों में अमेरिकी F-16 लड़ाकू विमानों से बेहतर है. जैसे- तेजस MK1A फाइटर जेट में एडवांस्‍ड AESA रडार सिस्‍टम लगा हुआ है. इसके इतर, ये जेट दुश्मन आसानी से जाम भी नहीं कर पाएंगे.  इस जेट को दुश्‍मनों के लिए जाम करना भी आसान नहीं होगा. बता दें कि ये राफेल फाइटर जेट की टक्कर का लड़ाकू विमान है, क्योंकि दोनों ही 4.5 पीढ़ी के जेट हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़