IGI: खलिस्तानी आतंकी की धमकी, लंदन नहीं पहुंचने देंगे फ्लाइट, अलर्ट पर एजेंसियां

खालिस्तान कमांडो फोर्स के आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने कई लोगों को फोन पर वॉइस कॉल्स के जरिए धमकी दी है कि 5 नवम्बर को दिल्ली के एयरपोर्ट (Delhi Airport) से एयर इंडिया के दो विमानों (Air India flights) को लंदन नही पहुंचने देंगे. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 4, 2020, 09:23 PM IST
  • प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने दी है धमकी
  • इसके बाद IGI Airport की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है
IGI: खलिस्तानी आतंकी की धमकी, लंदन नहीं पहुंचने देंगे फ्लाइट, अलर्ट पर एजेंसियां

नई दिल्लीः खलिस्तानी आतंक एक बार फिर से सिर उठाने लगा है. अभी हाल ही में भारत सरकार ने खलिस्तान समर्थक कई वेबसाइटों को बैन किया है. इसके बाद बुधवार को आतंकियों की ओर से बड़ी धमकी आई है.

खालिस्तान कमांडो फोर्स के आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने कई लोगों को फोन पर वॉइस कॉल्स के जरिए धमकी दी है कि 5 नवम्बर को दिल्ली के एयरपोर्ट (Delhi Airport) से एयर इंडिया के दो विमानों (Air India flights) को लंदन नही पहुंचने देंगे. 

जारी किया गया अलर्ट
जानकारी के मुताबिक,  प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने लंदन जाने वाली उड़ानों को लेकर धमकी दी है. इसके बाद IGI Airport की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. दूसरी ओर, दिल्ली पुलिस के Airport DCP ने बताया कि धमकी की जानकारी मिली है.

दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है, ऐसे में सुरक्षा बढ़ा (Security increased) दी गई है. उन्होंने कहा कि DIAL, एयर इंडिया, एयरपोर्ट पुलिस, CISF सिक्योरिटी यूनिट और स्पेशल सेल को अलर्ट पर रखा गया है. 

 

हाल ही में Block की Pro-Khalistani websites 
अभी मंगलवार को ही भारत सरकार ने 12 प्रो-खालिस्तान संगठनों (Pro-Khalistani) की वेबसाइट को ब्लॉक करने के आदेश दिए हैं. अधिकारियों ने बताया कि ब्लॉक की गई कुछ वेबसाइट सीधे तौर पर गैरकानूनी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) द्वारा संचालित की जा रही थी.

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय ने आईटी अधिनियम की धारा 69ए के तहत 12 वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है. 'इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को भारत में साइबरस्पेस की निगरानी का अधिकार प्राप्त है. प्रतिबंधित वेबसाइटों में SFJ4Farmers, pbteam, seva413, pb4u, sadapind  शामिल हैं. 

यह भी पढ़िएः 

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...

नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link -

ट्रेंडिंग न्यूज़