लखनऊ: कोरोना को लेकर यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. चार जनपद लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी में बंदिशें बढ़ा दी गई हैं. सरकारी-निजी दफ्तरों में 50 फीसदकर्मी ही दफ्तरों में कार्य करेंगे. देशभर में रोजाना भारी तादाद में कोरोना संक्रण के नए केस सामने आ रहे हैं, जो वाकई डराने वाले हैं.


कोरोना पर लोगों में लापरवाही


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टिकाकरण सर्विलांस टेस्टिंग का कार्य चल रहा है, लेकिन स्थिति गंभीर है. संक्रमण इस बार तेजी से बढ़ रहा है. मास्क को लेकर लोगों में भारी लापरवाही देखी जा रही है. भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. यूपी में जिन 4 जनपदों में संक्रमण ज्यादा है, सभी दफ्तरों में 50% कर्मचारी ही काम करेंगे, इसमें निजी और सरकारी दोनों कार्यालय शामिल हैं.


कोरोना के कहर को इससे समझा जा सकता है कि लखनऊ केजीएमयू स्थित पोस्टमार्टम घर में 10 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. ऑटोप्सी के लिए, मुर्दा घर में सिर्फ एक कर्मचारी मौजूद है.


उत्तर प्रदेश में 48306 एक्टिव केस हैं. 11 से 14 अप्रैल तक उत्तर प्रदेश में टीका उत्सव मनाया जाएगा. शनिवार यानी 10 अप्रैल को सिर्फ मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पताल में टिकाकरण होगा. 11 अप्रैल को 6000 केंद्रों से टीका उत्सव शुरू होगा, 14 अप्रैल तक 8000 केंद्रों तक पहुंचेगा.


योगी की फ्लीट का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव


मुख्यमंत्री योगी के वाराणसी दौरे से पहले सीएम की फ्लीट का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. आखिरी वक्त में सीएम के फ्लीट का ड्राइवर बदला गया. हेलीपैड पर एंटीजेन टेस्ट में वो कोविड पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद पूरे हेलीपैड को सैनेटाइज किया गया.


लखनऊ KGMU में भी कोरोना विस्फोट


इसके पहले मंगलवार को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के कुलपति डॉ. विपिन पुरी और चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिमांशु कोरोना संक्रमित पाए गए थे. साथ ही संस्थान के 40 अन्य डॉक्टरों के भी पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी.


बताया जा रहा है कि सर्जरी विभाग में 20 डॉक्टर संक्रमित पाए गए हैं जबकि यूरोलॉजी विभाग में नौ डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिले हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रशासन ने फैसला लिया है कि वो अलग-अलग विभागों की स्क्रीनिंग करेगा. 


इसे भी पढ़ें- अस्पतालों में फूट रहा Corona बम, AIIMS से KGMU तक के डॉक्टर्स हुए संक्रमित


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप