भारत कर रहा इतिहास का सबसे बड़ा सैन्य सौदा? F-21 और F/A-18 भी मैदान में! वायुसेना का मास्टरप्लान बदल देगा गेम

AMCA Project India: भारतीय वायुसेना अपनी शक्ति बढ़ाने के लिए नए लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रही है. एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने बताया कि इस योजना में Rafale जेट भी एक मुख्य विकल्प होने वाला है. सरकार जल्द ही 114 मल्टीरोल फाइटर एयरक्राफ्ट (MRFA) खरीदने के लिए एक बड़े प्रोजेक्ट पर फैसला लेने वाली है. इस प्रोजेक्ट की कीमत लगभग 18 अरब डॉलर होने वाली है.

Written by - ritesh jaiswal | Last Updated : Oct 7, 2025, 03:31 PM IST
  • वायुसेना 114 नए लड़ाकू विमान खरीदेगी
  • राफेल फिर बना भारत का पसंदीदा विकल्प
भारत कर रहा इतिहास का सबसे बड़ा सैन्य सौदा? F-21 और F/A-18 भी मैदान में! वायुसेना का मास्टरप्लान बदल देगा गेम

Indian Air Force Jets: वायुसेना प्रमुख ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राफेल उन विकल्पों में से एक है जिसे वायुसेना अपनी जरूरतों के लिए देख रही है. बता दें कि यह कदम ऐसे समय पर उठाया जा रहा है जब वायुसेना के फाइटर स्क्वाड्रन की संख्या घटकर बस 31 ही रह गई है जबकि इसकी संख्या 42 स्क्वाड्रन की होनी चाहिए.

सबसे बड़ा रक्षा सौदा
भारत सरकार 114 मल्टीरोल फाइटर जेट्स की खरीद के लिए, दुनिया के सबसे बड़े रक्षा सौदों में से एक को पूरा करने वाली है. इस प्रोजेक्ट के लिए 2019 में Request for Information जारी की गई थी. इसमें कई विदेशी कंपनियां भी हिस्सा ले रही हैं, जिनमें फ्रांस की Dassault Aviation (Rafale), अमेरिका की Lockheed Martin (F-21), Boeing (F/A-18) और यूरोप की Eurofighter Typhoon शामिल हैं.

Add Zee News as a Preferred Source

राफेल बना पसंदीदा विकल्प
एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने कहा कि पहले के Medium Multi-Role Combat Aircraft प्रोजेक्ट में राफेल को सबसे महत्वपूर्ण विमान पाया गया था. उन्होंने कहा कि राफेल भारत के लिए आसानी से easy to absorb है. क्योंकि इसके संचालन और तकनीकी अनुभव भारत के पास पहले से ही है. उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि “हमारे लिए सबसे जरूरी यह है कि जो कंपनी भारत में निर्माण करने और तकनीक साझा करने को तैयार हो उसी को चुना जाना चाहिए.”

आगे जब उनसे पूछा गया कि क्या रूस का Sukhoi Su-57 भी इस योजना में शामिल है, तो एयर चीफ ने कहा कि “सभी विकल्पों पर विचार किया जाएगा और भारतीय वायुसेना किसी भी सिस्टम को अपनाने से पहले तय प्रक्रिया का पालन करती है.” सुखोई SU-57 एक एडवांस स्टील्थ मल्टीरोल फाइटर जेट है जिसे रूस ने बनाया है.

AMCA की प्रगति
उन्होंने यह भी बताया कि भारत का महत्वाकांक्षी Advanced Medium Combat Aircraft (AMCA) प्रोजेक्ट तेजी से आगे बढ़ रहा है. इस स्वदेशी स्टील्थ फाइटर की पहली उड़ान परीक्षण 2028 में होने की उम्मीद है, और 2035 तक इसे वायुसेना में शामिल किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष में मर जाए तो क्या होगा? कहां जाता है शव; हर जगह मौत से निपटने का अलग तरीका

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

About the Author

ritesh jaiswal

डिजिटल पत्रकार और साइंस के जानकार हैं, ट्रैवल सेगमेंट में काम करने का 6 महीने से ज्यादा एक्सपीरियंस है. विज्ञान और ट्रैवल की बारीक खबरों का अपडेट देते हैं. ...और पढ़ें

ट्रेंडिंग न्यूज़