भारत खरीदने वाला है पाकिस्तान का 'डेथ वारंट', इस हथियार के तो PM मोदी भी हुए फैन!

India-Pakistan news: प्रधानमंत्री मोदी का आदमपुर एयरबेस का अचानक दौरा कई सारी बातों को उजागर करता है, जिसमें एस-400 प्रणाली भी चर्चा में हैं. पाकिस्तान ने आदमपुर में इस सिस्टम को खत्म करने का दावा किया था, जहां ये बात एक दम झूठी साबित होती है. अब भारत जहां पाकिस्तान को फिर खून के आंसू रुलाने वाला है.    

Written by - Nitin Arora | Last Updated : May 13, 2025, 05:43 PM IST
भारत खरीदने वाला है पाकिस्तान का 'डेथ वारंट', इस हथियार के तो PM मोदी भी हुए फैन!

S-400 air defence missile system: पाकिस्तान ने भारत पर चाहे जितनी ताकत से हमला किया हो और चाहे पाकिस्तानी अधिकारियों ने जितना भी खतरनाक प्लान बनाया हो, उन सब पर भारत की सेना ने पानी फेर दिया. दरअसल, पाकिस्तान को सबसे बड़ी चोट तो तब लगी, जब उसकी मिसाइल, रॉकेट और ड्रोन कामयाब नहीं हो पाए और इनको नाकाम करने के लिए रूस से भारत को मिले एस-400 का बड़ा रोल रहा. अब जहां एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत अपना एयर डिफेंस सिस्टम और बढ़ाने जा रहा है.

समाचार एजेंसी स्पुतनिक इंडिया ने मंगलवार को बताया कि भारत ने रूस से अतिरिक्त एस-400 मिसाइलों का अनुरोध किया है.ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एस-400 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली के सफल उपयोग के बाद, भारत ने औपचारिक रूप से रूस से इस प्लेटफॉर्म की अतिरिक्त मिसाइलों की मांग की है. सूत्रों ने स्पुतनिक इंडिया को बताया कि रूस जल्द ही भारत की मांग पूरी करेगा.

एस-400 सिस्टम ने हाल ही में संघर्ष के दौरान पाकिस्तान द्वारा लॉन्च की गई मिसाइलों और ड्रोन को रोकने और बेअसर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ऑपरेशन से परिचित अधिकारियों के अनुसार, सिस्टम ने पश्चिमी सीमा पार से हवाई खतरों का मुकाबला करने में उच्च सटीकता और प्रभावशीलता का प्रदर्शन किया.

सुदर्शन चक्र
रूस निर्मित एस-400 वायु रक्षा प्रणाली को भारत में 'सुदर्शन चक्र' के रूप में जाना जाता है. यह दुनिया में सबसे एडवांस सिस्टम में से एक है. यह 600 किलोमीटर दूर तक के लक्ष्यों को ट्रैक करने और 400 किलोमीटर तक की दूरी पर उन्हें रोकने में सक्षम है.

भारत ने 2018 में रूस के साथ पांच एस-400 वायु रक्षा प्रणालियों के लिए 5.43 बिलियन अमरीकी डालर का सौदा किया था, जिसमें से पहला 2021 में पंजाब में पाकिस्तान और चीन से हवाई खतरों का मुकाबला करने के लिए तैनात किया गया.

भारत ने अब तक चार स्क्वाड्रन तैनात किए हैं. इनमें जम्मू-कश्मीर और पंजाब की रक्षा के लिए पठानकोट में इसकी तैनाती है और दूसरी ओर राजस्थान और गुजरात में रणनीतिक क्षेत्रों को इसके द्वारा कवर किया जा रहा है.

चार प्रकार की मिसाइलों को दागने में सक्षम, S-400 विमान, ड्रोन, क्रूज मिसाइलों और बैलिस्टिक प्रोजेक्टाइल को रोक सकता है. इसका एडवांस चरणबद्ध रडार एक बार में 100 से अधिक लक्ष्यों को ट्रैक करता है, जबकि मोबाइल लॉन्चर युद्ध के मैदान में तेजी से फिर से तैनाती की अनुमति देता है.

पीएम मोदी और एस-400
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय वायुसेना के आदमपुर बेस का दौरा किया. इस दौरे के साथ ही पाकिस्तान की झूठ का भी पर्दाफाश हो गया. स्टेशन में मौजूद एस-400 वायु रक्षा प्रणाली को साफतौर पर देखा गया, जिसपर पाकिस्तान ने दावा किया था कि उन्होंने अपने हमले में इसे नष्ट कर दिया.

साथ ही पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'आकाश जैसी मेड इन इंडिया मिसाइल हो या फ‍िर एस400 एयर डिफेंस सिस्‍टम ने हमें मजबूत ताकत दी है.पाक‍िस्‍तान की लाख कोश‍िश के बाद भी हमारे एयरबेस हो या फ‍िर दूसरे डिफेंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर चोट तक नहीं आई.'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़