India Israeli Missiles: भारत पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम करते हुए उसकी तमाम साजिशें नाकाम कर चुका है. पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने में भारत के हार्पी ड्रोन ने अहम भूमिका निभाई है, जो इजरायल में बना है. इस मेड इन इजरायल ड्रोन ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर भारत को बड़ी रणनीतिक बढ़त दिलाई है. भारत के पास इजरायल की कुछ मिसाइलें भी हैं, जो पाकिस्तान को हार का मजा चखा सकती हैं.
इजरायल ने भारत का समर्थन किया
भारत और इजरायल के सैन्य संबंध मजबूत रहे हैं. भारत-पाक विवाद में इजरायल ने खुलकर भारत का समर्थन किया है. इजरायल के राजदूत रियुवेन अजार ने भारत का पक्ष लेते हुए 'एक्स' पर लिखा, 'इजरायल भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है. आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि निर्दोष लोगों के खिलाफ उनके अपराधों से बचने के लिए उन्हें कहीं छिपने की जगह नहीं है.'
भारत के पास इजरायल की ये 3 धाकड़ मिसाइलें
बराक-8 मिसाइल: यह एक लॉन्ग रेंज मिसाइल है, इसमें 60 किलो का वारहेड यानी विस्फोटक लगाया जा सकता है. इसका वजन 275 किलोग्राम के करीब है. इस ताकतवर मिसाइल की स्पीड 3578 किमी प्रति घंटा है. ये बिना धुंए के आगे बढ़ती है, यानी दुश्मन को आसानी से नजर नहीं आती है. ये फाइटर जेट, ड्रोन या क्रूज मिसाइल का खात्मा करने में सक्षम है.
स्पाइक एंटी-टैंक मिसाइल: भारत के पास इजरायल की स्पाइक ATGM यानी एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल भी है. ये मिसाइल टारगेट लॉक करती है और फिर दुश्मन पर अटैक करती है. इस मिसाइल की खास बात ये है यह 10 किलोमीटर दूर से भी दुश्मन के टैंक, बंकर या बख्तरबंद वाहनों का खात्मा करने की क्षमता रखती है. इतना ही नहीं, ये मिसाइल कम उंचाई पर उड़ने वाले फाइटर हेलिकॉप्टर को भी तबाह करने की ताकत रखती है.
डर्बी मिसाइल: यह एक लॉन्ग रेंज मिसाइल है, जिसकी रेंज 100 किलोमीटर है. ये हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है. ये मिसाइल एक्टिव रडार सीकर से भी लैस है. इसके चलते ये हर मौसम में दुश्मन पर वार कर सकती है. एयर-टू-एयर मिसाइल है, जिसकी रेंज 100 किलोमीटर तक है. यह एक्टिव रडार सीकर से लैस है और हर मौसम में मार कर सकती है.