India Prachand Helicopter Order: भारत अपनी सेना को तेजी से मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है. इसके लिए भारत ने इंडियन एयरफोर्स को ताकतवर बनाने के लिए बड़ा सौदा किया है. वायुसेना के लिए ऐसा हेलीकॉप्टर खरीदा जा रहा है, जिसके बारे में जानकर ही आपका सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा. साल 2025-26 में 156 स्वदेशी 'प्रचंड' लड़ाकू हेलीकॉप्टर (Prachand Light Combat Helicopter - LCH) की खरीद का निर्णय लिया गया है. ये भारती की आत्मनिर्भरता को बढ़ाने वाला कदम भी कहा जा सकता है
53,000 करोड़ रुपये का हो सकता है सौदा
रक्षा मंत्रालय सूत्रों मिली जानकारी बताती है कि ये सौदा लगभग 53,000 करोड़ रुपये यानी लगभग 6 बिलियन अमेरिकी डॉलर का हो सकता है. प्रचंड हेलीकॉप्टरों का निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) करेगा. ऐसी संभावना है कि 156 प्रचंड हेलीकॉप्टरों में से 90 भारतीय सेना के विमानन विंग को और 66 भारतीय वायु सेना को दिए जाएंगे.
प्रचंड हेलीकॉप्टर की विशेषताएं
- प्रचंड हेलीकॉप्टर 5,000 मीटर यानी 16,400 फीट की ऊंचाई पर उतरने और उड़ान भरने में सक्षम है.
- उंचाई पर उड़ने के कारण ये हिमालय जैसे चुनौतीपूर्ण इलाकों में तैनात किया जा सकता है.
- ये आधुनिक हथियारों से लैस है, इसमें हवा से हवा और हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलें शामिल हैं.
- ये हेलीकॉप्टर दुश्मन के रडार से बचने के लिए आधुनिक उपकरणों से लैस है.
- प्रचंड में दो इंजन हैं, फिर भी इसका 5.8 टन ही है. हल्के वजन के कारण ही ये ऊंचा उड़ता है.
- इसमें 20 MM के टरेट गन्स, रॉकेट सिस्टम और अन्य खतरनाक हथियार लगे हुए हैं.
खुद की क्षमता साबित की
प्रचंड हेलीकॉप्टर ने 2020 में लद्दाख में चीन के साथ हुए सीमा विवाद में अपनी क्षमता साबित की थी. सियाचिन ग्लेशियर जैसे अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी इसने सफलतापूर्वक परीक्षण किए. ये हेलीकॉप्टर भारतीय सेना के पुराने चीता और चेतक हेलीकॉप्टरों को रिप्लेस करेंगे.