'प्रचंड' हेलीकॉप्टर करेगा दुश्मनों पर प्रहार, इसमें ऐसा क्या खास जो भारत ने दिया 156 यूनिट्स का ऑर्डर?

India Prachand Helicopter Order: भारत ने 156 प्रचंड हेलीकॉप्टर का सौदा तय किया है. ये हेलीकॉप्टर 2020 के लद्दाख सीमा विवाद के दौरान अपनी क्षमता भी साबित कर चुका है. प्रचंड हेलीकॉप्टर 5,000 मीटर की ऊंचाई पर उड़ सकता है. ये इसकी सबसे खास बात मानी जा रही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 23, 2025, 12:20 PM IST
  • 5,000 मीटर की ऊंचाई पर उड़ने में सक्षम
  • हेलीकॉप्टर आधुनिक हथियारों से लैस है
'प्रचंड' हेलीकॉप्टर करेगा दुश्मनों पर प्रहार, इसमें ऐसा क्या खास जो भारत ने दिया 156 यूनिट्स का ऑर्डर?

ट्रेंडिंग न्यूज़