Pakistan Drone Attack on India: पाकिस्तान एक बार फिर भारत पर ड्रोन हमले करने चाहे, लेकिन इंडियन आर्मी ने पाक के हर हमले को नाकाम कर दिखाया. यह लगातार दूसरी रात है, जब पाकिस्तान भारत पर हमलों की नाकाम साजिश कर रहा है. फिरोजपुर में पाक के ड्रोन हमले से एक परिवार घायल हुआ, इसके अलावा कहीं से नुकसान की खबर नहीं है. पाक रात के अंधेरे में अपने नाकाम मंसूबों को कामयाब करने की रणनीति बनाता है और मुंह की खाता है.
4 राज्यों की 26 लोकेशन टारगेट की
पाकिस्तान ने 9 मई को रात में 8:30 बजे के बाद 4 राज्यों में 26 लोकेशन पर हमले करने की कोशिश की. इनमें से ज्यादातर इलाके ऐसे हैं, जो आर्मी से जुड़े हुए हैं. पाक इंडियन आर्मी को टारगेट करके अपनी जीत का प्लान बना रहा है, लेकिन भारतीय सेना ने उसे भारतीय सेना ने उसे हर मुमकिन जवाब दिया.
पाकिस्तान ने यहां किया टारगेट, लेकिन नाकाम रहा
जम्मू: नगरोटा, सुंजवां, 26 इन्फेंट्री डिवीजन, 213 ट्रांजिट कैंप और बी.डी. बाड़ी ट्रांजिट कैंप में सेना के ठिकाने हैं.
अवंतीपोरा (जम्मू-कश्मीर): वायुसेना का एयरबेस है.
फिरोजपुर (पंजाब): सेना का केंटोनमेंट और कई सैन्य टुकड़ियां हैं.
पठानकोट (पंजाब): फाइटर जेट, अटैक हेलिकॉप्टर, रडार और ट्रोपो यूनिट्स तैनात हैं.
अमृतसर (पंजाब): सेना का केंटोनमेंट और बीएसएफ की कई चौकियां हैं.
फाजिल्का (पंजाब): सेना और बीएसएफ की चौकियां मौजूद हैं.
बाड़मेर (राजस्थान): उत्तरलाई में वायुसेना का एयरबेस है.
जैसलमेर (राजस्थान): यहां मिलिट्री स्टेशन, डेजर्ट वॉरफेयर स्कूल, जंगल युद्ध प्रशिक्षण स्कूल, वायुसेना स्टेशन और पोखरण फायरिंग रेंज है.
फिरोजपुर में 3 लोग झुलसे
पंजाब के फिरोजपुर में ड्रोन हुआ, इस हमले में तीन लोग झुलस गए. फिरोजपुर SSP भूपिंदर सिंह सिद्धू ने कहा कि हमें फिरोजपुर में हुए ड्रोन हमले से 3 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. तीनों के शरीर पर शरीर पर जलने के जख्म हैं. इनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. भारतीय सेना ने दुश्मन के ज्यादातर ड्रोन नष्ट कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें-भारत को रात होते ही उकसाता है पाकिस्तान! इंडियन आर्मी समझ गई मुनीर का प्लान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.