India Pakistan War: दो देशों के बीच कब होती है जंग, कौन करता है 'युद्ध' का ऐलान?

Who Declares War: भारत-पाकिस्तान तनाव चरम पर है. पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने इन्हें नाकाम कर दिया.भारतीय वायुसेना ने CUAS, AD गन, पेचोरा और समर सिस्टम से पाकिस्तानी हमलों को विफल किया. ऐसे समय में ये जानते हैं कि भारत में युद्ध का आधिकारिक ऐलान कौन करेगा?

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 9, 2025, 11:00 AM IST
  • 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद बौखलाया पाक
  • इंडियन आर्मी के पाक का हर हमला नाकाम किया
India Pakistan War: दो देशों के बीच कब होती है जंग, कौन करता है 'युद्ध' का ऐलान?

India Pakistan War News: भारत और पाकिस्तान के बीच का विवाद भीषण रूप ले चुका है. पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमला किया, जिसके बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इसके बाद तो बौखलाए हुए पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमले करने की कोशिश की, जिन्हें इंडियन आर्मी ने बुरी तरह नाकाम कर दिया. अब ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध छिड़ गया है या नहीं?

युद्ध छिड़ने पर BSF की ये जिम्मेदारी
डिफेंस एक्सपर्ट बताते हैं कि जब भी भारत की ओर से आधिकारिक तौर पर युद्ध शुरू होगा तो BSF अंदर चली जाएगी और उसकी जगह इंडियन आर्मी ले लेगी. यानी युद्ध छिड़ने पर BSF की जगह आर्मी बॉर्डर पर तैनात हो जाती है. BSF वैसे तो गृह मंत्रालय के अंतर्गत आती है, लेकिन युद्ध होने पर ये डायरेक्ट इंडियन आर्मी के अंडर आने लगेगी.

कौन करता है युद्ध छिड़ने का ऐलान?
आमतौर पर लोगों के मन में ये सवाल जरूर उठता है कि जब युद्ध छिड़ता है तो इसका आधिकारिक ऐलान कौन करता है? रिपोर्ट्स बताती हैं कि जब भी युद्ध छिड़ता है तो राष्ट्राध्यक्ष जंग का आधिकारिक ऐलान करते हैं.1948 और 1965 में जंग का ऐलान नहीं हुआ. पहली बार साल 1971 में इंदिरा ने युद्ध का ऐलान किया था. फिर कारगिल युद्ध के समय अटल बिहारी वाजपेयी ने भी जंग का ऐलान किया.

भारत पाक के बीच अब क्या स्थिति?
बीती रात को पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों पर ड्रोन और मिसाइल अटैक करना चाहा, लेकिन भारतीय सेना ने हर हमले का कड़ा जवाब दिया. भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के तमाम हमलों को नाकाम कर दिखाया था. IAF का बयान है कि उन्होंने CUAS और AD गन के अलावा, पेचोरा और समर डिफेंस सिस्टम से पाक को जवाब दिया.

ट्रेंडिंग न्यूज़