India Pakistan war: परमाणु बम से मच जाती है तबाही! 4 पॉइंट्स में जानें इसकी रेडिएशन से बचने का तरीका

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान ने भारत पर मिसाइलों के जरिए हमला करना चाहा, लेकिन भारतीय सेना ने सभी को ध्वस्त कर डाला. ऐसे में  युद्ध के आसार बढ़ते नजर आ रहे हैं. अब सवाल ये उठता है कि अगर परमाणु बम से हमला हुआ तो रेडिएशन से कैसे बचे?  

Written by - Naina Ruhela | Last Updated : May 9, 2025, 02:05 PM IST
    • परमाणु हमले के समय न करें ये गलतियां
    • न्यूक्लियर अटैक में फॉलो करें ये स्टेप
India Pakistan war: परमाणु बम से मच जाती है तबाही! 4 पॉइंट्स में जानें इसकी रेडिएशन से बचने का तरीका

India Pakistan war: पहलगाम में हुए हमले का बदला भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए लिया. उसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भी भारत पर मिसाइलें दाग कर हमला करना चाहा. लेकिन पाकिस्तान की इस नाकाम कोशिश को इंडियन आर्मी फेल कर दिया. इन्हें आसमान में ही ध्वस्त कर डाला. जिसके बाद से दोनों देशों के बीच युद्ध के आसार चरम पर हैं. ऐसे में सवाल ये है कि अगर युद्ध की परिस्थिति बनती है और देश पर परमाणु हमला किया जाता है तो रेडिएशन के बचने का तरीका क्या है.

परमाणु युद्ध का असली खतरा है रेडिएशन
परमाणु बम दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार है इसका असर सीमित नहीं रहता है. इसके विस्फोट से खतरनाक रेडिएशन निकलती हैं, जो कई मीलों तक हवा, पानी और जमीन की सतह को दूषित कर सकती हैं. एक किलो टन का परमाणु बम एक साथ कई शहरों को तबाह करने की क्षमता रखता है.

भारत और पाकिस्तान के पास कितने परमाणु हथियार
आर्म्स कंट्रोल एसोसियशन के अनुसार, भारत के पास 180 तो पाकिस्तान के पास 170 परमाणु हथियार हैं. इसके साथ ही दोनों देश अब भी हथियार बनाने में लगे हैं.

कब किया गया परमाणु हथियार का प्रयोग?
परमाणु हथियार का प्रयोग सबसे पहले द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान हुआ था. 1945 में  हिरोशिमा और नागासाकी में परमाणु बम बरसाए गए थे, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल के अंत तक करीब हिरोशिमा में 140,000 लोग नागासाकी में 74,000 लोग मारे गए थे.

कैसे करें रेडिएशन से बचाव?
अगर भारत और पाकिस्तान के बीच भी परमाणु जंग छिड़ती है, तो आप रेडिएशन के प्रभाव से खुद को कैसे बचा सकते हैं, यहां जान लीजिए...

1. दूर न भागे
रेडिएशन फैलने के तुरंत बाद, भागने की कोशिश न करें बल्कि खुद को किसी सुरक्षित जगह पर छिपा लें. जहां भी आपको छिपने के लिए कोई ठंडी और सुरक्षित जगह मिलें वहीं पर ही खुद को छिपाए रखें, साथ ही 24 घंटे तक बाहर न निकलें.

2. कपड़े उतारे
रेडियशन के कण आपके कपड़ों में चिपक सकते हैं, इसलिए फौरन अपने कपड़े उतारकर किसी प्लास्टिक बैग में डालें. इसे आप इंसानों और जानवरों से दूर रखें.

3. साबुन से नहाएं
शरीर में भी रेडिएशन के कण चिपक सकते हैं, इसे हटाने के लिए साबुन और पानी से नहाएं. लेकिन ज्यादा रगड़ने से बचें, क्योंकि ऐसा करने से रेडिएशन कण बॉडी में फैल सकते हैं. आंख, कान और नाक को साफ करने के लिए साफ कपड़े का इस्तेमाल करें.

4. हवा और बाहरी संपर्क से बचें
अगर आप खुली जगह पर हैं तो को हवा के संपर्क में आने से बचें. घर के अंदर ठंडी जगह छिपने का प्रयास करें और खिड़किया और दरवाजों को बंद रखें. ऐसा करने से रेडिएशन का खतरा कम होगा.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ेंOperation Sindoor: कैसे तय होते हैं मिलिट्री ऑपरेशन के नाम? ये हैं दुनिया के 10 सबसे चर्चित कोडनेम

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़