भारत को रात होते ही उकसाता है पाकिस्तान! इंडियन आर्मी समझ गई मुनीर का प्लान

India pakistan War News: भारत-पाकिस्तान तनाव रात में बढ़ जाता है, जब पाकिस्तान अंधेरे में भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमले की कोशिश करता है. जैसलमेर, पोखरण, फलोदी और फिरोजपुर में हालिया हमले नाकाम रहे. पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर पहले हमला करवाता है, फिर एयरस्पेस खोलकर भारत को उकसाता है, ताकि भारत के जवाबी हमले से नागरिकों को नुकसान हो और भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि खराब हो. लेकिन भारत उसके प्लान को समझ गया है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 9, 2025, 11:02 PM IST
  • असीम मुनीर के प्लान की कलई खुली
  • भारत को उकसा रहा पाक आर्मी चीफ
भारत को रात होते ही उकसाता है पाकिस्तान! इंडियन आर्मी समझ गई मुनीर का प्लान

India pakistan tension: भारत और पाकिस्तान के बीच का तनाव रात होते बढ़ जाता है. बीती दो रात से लगातार ऐसा ही हो रहा है. सूरज ढलते ही और अंधेरा छाते ही पाकिस्तान, भारत पर अटैक करने की कोशिश शुरू कर देता है, लेकिन हर बार पाक आर्मी मुंह की खाती है. आज रात भी जैसलमेर, पोखरण, फलोदी और फिरोजपुर समेत कुछ इलाकों में पाक ने हमले की नाकाम कोशिश की. लेकिन भारतीय आर्मी पाक के इस प्लान को भांप चुकी है. 

मुनीर के प्लान की कलई खुली
दरअसल, रात को पाकिस्तान पहले तो भारत पर अटैक करता है और बाद में अपना एयरस्पेस खोल देता है. न्यूज18 की रिपोर्ट बताती है कि इसके पीछे पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर का दिमाग है. मुनीर पहले तो भारत पर ड्रोन अटैक करवाने की साजिश करता है, फिर एयरस्पेस खोलकर इंडियन आर्मी को जवाबी कार्रवाई के लिए उकसाता है. हालांकि, भारतीय सेना मुनीर का प्लान भांप गई और संयम के साथ जवाबी कार्रवाई की. इंडियन आर्मी ये ध्यान रखती है कि इसमें आम लोगों की जान न जाए.

आम नागरिकों को ढाल बना रहा पाक
आज हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पाकिस्तान तो अपने नागरिकों का ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहा है. बीती रात को  8:30 बजे पाकिस्तान ने पहले तो ड्रोन और मिसाइलों हमले किए, इस दौरान अपना एयरस्पेस खुला रखा. भारत ने हाई अलर्ट पर एयर डिफेंस सिस्टम ऑन रखा, लेकिन ये भी ध्यान रखा कि किसी भी सिविलियन को कोई नुकसान ना हो. पाकिस्तान ने यही नापाक हरकत 9 मई की रात को भी दोहराई. मुनीर ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि भारत पाक के आम नागरिकों को टारगेट करे और इंटरनेशनल लेवल पर भारत का पलड़ा कमजोर पड़ जाए. लेकिन इंडियन आर्मी ने संयम से काम लिया. 
 
इंडियन आर्मी ने हर हमला नाकाम किया
भारतीय रक्षा बताते हैं कि पाकिस्तान ने लेह से सायर क्रीक तक करीब 36 जगहों पर 300 से 400 ड्रोन भेजे. ज्यादातर ड्रोन इंडियन आर्मी के कैंप्स को अटैक करने के लिए भेजे गए. लेकिन भारतीय सेना की सूझबूझ से सारा हवाई खतरा टल गया था. इनमें से ज्यादातर ड्रोन तुर्की के असिसगार्ड सोंगर मॉडल के थे. 

ये भी पढ़ें- भारत-पाक तनाव के बीच पकड़े गए घर के भेदी! आर्मी कैंप का फोटो-वीडियो बनाते हुए धर-दबोचे गए  

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़