India Pakistan War News: भारत ने जब से पाकिस्तान पर 'ऑपरेशन सिंदूर' किया है, तब से ही पाक बौखलाया हुआ घूम रहा है. पाक ने भारत पर कई हमले करने की कोशिश की लेकिन इंडियन आर्मी ने सभी अटैक फेल कर दिए. 8 मई की रात को पाकिस्तान ने भारत पर ताबड़तोड़ ड्रोन हमले करने चाहे, लेकिन भारतीय सेना ने अपनी सूझबूझ से सारे अटैक नाकाम कर दिखाए, इसके लिए आर्मी ने एक L-70 गन और Zu-23mm का इस्तेमाल किया. आइए, जान लेते हैं कि इन खास हथियारों में क्या-क्या खूबियां हैं?
भारत ने इनसे 50 ड्रोन मार गिराए
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने भारत पर कई ड्रोन हमले किए. भारत ने इनसे निपटने के लिए L-70 गन और Zu-23mm का इस्तेमाल किया. इन हथियारों से भारत ने पाक के 50 ड्रोन मार गिराए. ये हथियार एक मिनट के भीतर 4000 से ज्यादा राउंड फायर कर सकता है. L-70 और ZSU-23-4 एंटी-ड्रोन गन हैं, जो झुंड वाले ड्रोन और UAVs को नेस्तनाबूद करने की ताकत रखते हैं.
L-70 गन में क्या खूबियां?
- L-70 गन स्वीडन का डिफेंस सिस्टम है. इसे भारत ने BEL के साथ मिलकर अपग्रेड किया.
- ये 4 किलोमीटर तक की रेंज में आने वाले हवाई खतरे को टारगेट कर सकते हैं
- ये कम दूरी पर उड़ने वाले ड्रोन और एयर अटैक को मार गिराने में सक्षम.
- रडार की मदद से टारगेट करता है.
ZU 23mm सिस्टम में क्या खूबियां?
- इस सिस्टम का पूरा नाम ZU-23 MM Anti Aircraft Gun System है.
- ZU 23mm System रूस से लाया हुआ डिफेंस सिस्टम है.
- इस सिस्टम में इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल फायर कंट्रोल है.
- ये दुश्मन को खुद ही ट्रैक कर सकता है.
- इसे चलाने के लिए दो लोगों की जरूरत है.
- यह एक 60 सेकंड में 4000 गोलियां दागता है.
- 4 किलोमीटर तक सटीक हमला करता है.