India Pakistan War News: भारत का 'पिनाका' पाक के लिए यमराज! मात्र 44 सेकंड में दाग देता है 72 रॉकेट

Pinaka Rocket Launcher: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारत का पिनाका रॉकेट लॉन्चर चर्चा में है. यह मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्च सिस्टम 44 सेकंड में 72 रॉकेट दाग सकता है, जिनकी रेंज 60-90 किमी है. इसका नया वर्जन 150 किमी से अधिक। यह GPS, IRNSS, रडार और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सिस्टम से लैस है. कारगिल युद्ध में इसने पाकिस्तानी ठिकानों को नष्ट किया था, जिससे इसकी ताकत सिद्ध हो चुकी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 9, 2025, 12:32 PM IST
  • पिनाका एक मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्च सिस्टम
  • 44 सेकंड में 72 रॉकेट लॉन्च करने में सक्षम
India Pakistan War News: भारत का 'पिनाका' पाक के लिए यमराज! मात्र 44 सेकंड में दाग देता है 72 रॉकेट

India Pakistan War News: भारत और पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच कुछ हथियारों की चर्चा आम हो गई है. भारत के पास ऐसे कई हथियार हैं, जो पाकिस्तान की फौज पर भारी पड़ेंगे. इसी बीच भारत के पिनाका रॉकेट लॉन्चर की खूब चर्चा हो रही है. ये इंडियन आर्मी का ऐसा हथियार है, जो दुश्मन को पस्त करने में तगड़ी भूमिका निभा सकता है. चलिए, जानते हैं कि पिनाका पिनाका रॉकेट लॉन्चर में क्या खूबियां हैं, जो ये इतनी चर्चा में है.

पिनाका 'मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्च सिस्टम'
'पिनाका' नाम भगवान शिव के पौराणिक धनुष से प्रेरित है. पिनाका एक मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्च सिस्टम है. इसका मतलब है कि ये है कि इस रॉकेट लॉन्चर से कई मिसाइलें एक साथ लॉन्च की जा सकती हैं. इस रॉकेट लॉन्चर को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स और लार्सन एंड टुब्रो जैसी रक्षा कंपनियों के साथ मिलकर बनाया है.

पिनाका रॉकेट लॉन्चर में क्या खूबियां?
- पिनाका रॉकेट लॉन्चर 44 सेकंड में 72 रॉकेट लॉन्च करने में सक्षम
- ये 60 किमी दूर तक के लक्ष्य को भेद सकता है
- पिनाका MK-II ER के रॉकेट का रेंज 90 किलोमीटर तक
- इसका एक नया वर्जन बन रहा, जिसकी  रेंज 150 किलोमीटर से अधिक
- पिनाका GPS और भारतीय क्षेत्रीय नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (IRNSS) से लैस है
- पिनाका का रॉकेट मैक 4.7 यानी 5,800 किमी प्रति घंटे की गति से उड़ता है
- इसमें लगे रडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल टारगेटिंग सिस्टम और टेलीमेट्री सिस्टम टारगेट ट्रैक कर नष्ट करते हैं

पाक देख चुका पिनाका की ताकत
पिनाका की रॉकेट लॉन्चर की सबसे बड़ी ताकत यही है कि ये 44 सेकंड में 72 रॉकेट्स दाग सकता है. ये दुश्मन के ठिकानों को तुरंत तबाह कर सकता है, जिससे जवाबी कार्रवाई का समय ही नहीं मिलता. कारगिल युद्ध में इसने पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाते हुए नष्ट किया था. यानी पाक इस रॉकेट लॉन्चर की ताकत देख चुका है.

ट्रेंडिंग न्यूज़